मार्च 2025 में ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards 2025) होने वाले हैं. इससे पहले एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने कई कैटेगरी में 97वें अकादमी अवॉर्ड्स में कॉम्पिटिशन के लिए 323 फिल्मों की लिस्ट का खुलासा किया है. इसके अलावा 207 फिल्मों की अलग से लिस्ट भी जारी की गई है, जो कि इस बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने की दावेदार हैं. इसमें भारतीय फिल्मों के नाम भी शामिल है.
इन 207 फिल्मों की लिस्ट में छह भारतीय फिल्मों के नाम शामिल है, जो कि आदुजीविथम द गॉट लाइफ, संतोष, पुतुल, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, ऑल वी इमेजिन एज लाइट, कंगुवा और गर्ल्स विल बी गर्ल्स है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम कंगुवा का है, जो कि नवंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें- Kanguva के बारे में ये दिलचस्प बातें आपको कर देंगी हैरान
कंगुवा ने किया बस इतना कलेक्शन
शिवा के निर्देशन में बनी सूर्या स्टारर कंगुवा को लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया था. हालांकि अपने खराब निर्देशित और प्रिडिक्टेबल कहानी के कारण यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकामयाब रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही. इस फिल्म ने लगभग 70 करोड़ रुपये के शुद्ध घरेलू कलेक्शन और 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन विश्व स्तर पर किया था. जिसके कारण कंगुवा 2024 का सबसे बड़ी फ्लॉप भारतीय फिल्म साबित हुई. फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आए थे और दिशा पटानी भी अहम रोल में दिखी थी.
यह भी पढ़ें- Kanguva 2 में हुई इस एक्टर की एंट्री, Bobby Deol के बाद निभाएंगे विलेन का रोल
8 जनवरी से शुरू होगी वोटिंग
ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेशन के लिए वोटिंग 8 जनवरी को शुरू होगी और 12 जनवरी को खत्म होगी. नॉमिनेशन की आखिरी लिस्ट 17 जनवरी को घोषित की जाएगी और 97वें अकादमी अवॉर्ड 2 मार्च को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में होंगे.
इन फिल्मों से है ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की उम्मीद
हालांकि आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में असफल रही है. फिर भी भारत के पास आने वाले अकादमी अवॉर्ड्स में जीत की उम्मीद बनी हुई है. गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके अलावा पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट को इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में शानदार परफॉर्मेंस के बाद 97 वें अकादमी अवॉर्ड्स में कुछ नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2024 में भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई ये फिल्म, अब करेगी Oscar 2025 में बेस्ट पिक्चर के लिए कंपीट