कमल हासन (Kamal Haasan) की स्टारर फिल्म इंडियन 2 (Indian 2), 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. वहीं, सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने बाद अब इंडियन 2 ओटीटी पर रिलीज को तैयार है. दरअसल, रविवार को नेटफ्लिक्स (Netflix) के द्वारा घोषणा की गई है कि इंडियन 2 का प्रीमियर उनके प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा को छोड़कर कई अन्य भाषाओं में किया जाएगा.
बता दें कि 1996 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन का सीक्वल है इंडियन 2. यह फिल्म 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने पोस्टर के साथ अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- अपनी कमर कस लें, इंडियन थाथा फिर से सिस्टम पर कब्जा करने के लिए वापस आ गया है. इंडियन 2, 9 अगस्त को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- पैसा वसूल हैं Kamal Haasan की ये फिल्में, क्या Indian 2 कर पाएगी कमाल?
लोगों ने बनाया इंडियन 2 का मजाक
जैसे हि नेटफ्लिक्स पर इंडियन 2 को लेकर अनाउंसमेंट हुई, वैसे ही कई यूजर्स इसका मजाक बनाने लगे. लोगों का कहना है कि थिएटर रिलीज के बाद बहुत जल्द यह ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भारतीय वापस जाओ. दूसरे यूजर ने पूछा- हिंदी में कब, जब इंडियन 3 आएगी. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- थाथा वररे, थाथा ओटीटी पर बहुत जल्दी आ गई. एक और यूजर ने लिखा- बकवास मूवी इंडियन 1 इससे 10 गुना बेहतर थी.
यह भी पढ़ें- Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट, रिलीज से पहले किए जाएंगे ये पांच बदलाव
इंडियन 2 के बाद आएगी इंडियन 3
कमल हासन स्टारर इंडियन 2 को दर्शकों के नेगेटिव रिएक्शन मिले थे. 250 करोड़ के कथित बजट में बनी फिल्म ने दुनिया भर में मुश्किल से 147 करोड़ रुपये कमाए थे. इंडियन 2 के बाद अब इंडियन 3 आएगी. फिल्म के आखिर में इसकी कुछ झलक दिखाई गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
थिएटर के बाद अब OTT पर रिलीज होगी Indian 2, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म