2024 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा देखने को मिला. दिसंबर के महीने में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 (Pushpa 2) रिलीज हुई थी जिसने गदर मचा रखा थआ. उसी दौरान एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी जिसको लेकर ज्यादा चर्चा तो नहीं थी पर जैसे जैसे दिन बढ़े फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और ये धांसू कमाई करने लगी है. यहां तक कि इस फिल्म को देश की सबसे हिंसक मूवी कहा जाने लगा. ये कोई और नहीं बल्कि मलयालम फिल्म मार्को (Marco) है. अब ये ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है.
मार्को फिल्म को भारत की सबसे वायलेंट फिल्म कहा जा रहा है. इसमें इतना खून-खराबा और मार-काट है जिसे देख आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा. थिएटर्स पर बवाल काटने के बाद ये फिल्म अपनी स्ट्रीमिंग रिलीज के लिए तैयार है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म मूल मलयालम भाषा, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में उपलब्ध होगी. हालांकि हिंदी डब वर्जन की OTT रिलीज की जानकारी अभी तक घोषित नहीं की गई है.
हनीफ अदेनी के डायरेक्शन में बनी मार्को मूल रूप से मलयालम में बनी है. फिल्म में उन्नी मुकुंदन के अलावा सिद्दीकी, जगदीश, सुदेव नायर और एंसन पॉल अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: Animal या Kill नहीं ये है भारत की सबसे हिंसक फिल्म, खून खराबा देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग
इस तारीख को होगी रिलीज
उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को को सोनी लिव पर 14 फरवरी से देख पाएंगे. हिंदी रिलीज की डेट सामने ना आने से फैंस निराश हैं. वहीं मार्को का जब हिंदी वर्जन थिएटरों में रिलीज हुआ था तो इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी के चलते फिल्म ने खूब नोट छापे थे.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 छोड़िए 15 दिनों में इस फिल्म ने कर डाली धुआंधार कमाई, Animal और Kill से भी ज्यादा है खूंखार
फिल्म का इतना था कलेक्शन
Sacnilk की मानें तो मार्को ने भारत में कुल 60.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.55 करोड़ रुपये रहा. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Marco
एक्शन में Pushpa और Animal की बाप है ये फिल्म, मिला देश की सबसे हिंसक मूवी का तमगा