भारत में कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें खूब सारा एक्शन और मारधाड़ देखने को मिली जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इन फिल्मों को सदियों तक याद किया जाता है. हम आपको इस साल की सबसे हिंसक फिल्म के बारे में बताते हैं. वो कोई नहीं बल्कि उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को (Marco) है. ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन है. इस फिल्म के कई सीन के आगे एनिमल, किल और केजीएफ जैसी मूवी का एक्शन फेल है.
उन्नी मुकुंदन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मार्को अब हिंदी में भी धूम मचा रही है. मार्को का हिंदी वर्जन कुछ ही थिएटरों में रिलीज किया गया था. अब फिल्म की पॉपुलैरिटी देखकर कई जगहों पर इसे एक्स्ट्रा शो भी मिले हैं. मार्को बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है और 6 दिनों में इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 25 करोड़ की कमाई कर ली है.
30 करोड़ के बजट में बनी इस मलयालम एक्शन थ्रिलर मार्को में हद से ज्यादा हिंसा को दिखाया गया जो चर्चा में रहा. हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित इस बदला लेने वाली कहानी में सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलकन और कबीर दुहान सिंह भी हैं. लोगों का कहना है कि फिल्म में एनिमल, किल या पुष्पा से ज्यादा मारधाड़ देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: तमाम विवादों के बाद भी इन 8 फिल्मों ने की थी छप्परफाड़ कमाई
हालांकि फिल्म को बच्चों के खिलाफ हिंसा वाले सीन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. इस फिल्म में हिंसा का लेवल ही अलग नजर आ रहा है. यहां तक कि इसकी तुलना जॉन विक और सिन सिटी जैसी अंतरराष्ट्रीय एक्शन फिल्मों से की गई है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे कोई अफसोस नहीं', Animal में Parineeti Chopra को मिला था ये रोल, ठुकराने का नहीं है पछताव
ये 2019 की मलयालम फिल्म मिखाइल का स्पिन-ऑफ है. फिलहाल लोग इस फिल्म को 2024 की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. इस मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म का जबरदस्त क्रेज है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Marco
Animal या Kill नहीं ये है भारत की सबसे हिंसक फिल्म, खून खराबा देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग