Hari Hara Veera Mallu release date: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) को लेकर काफी चर्चा है. इसकी रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. अब मेकर्स ने होली के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. मुगल साम्राज्य पर बेस्ड इस पीरियड एक्शन-थ्रिलर को अब जल्द ही आप अपने आस पास के सिनेमाघरों में देख सकते हैं. जानें फिल्म कब दस्तक देगी.
हरि हर वीरा मल्लू का पिछले साल टीजर रिलीज किया गया था जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था. इसे शानदार और जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में पवन कल्याण हीरो के रोल में और बॉबी निगेटिव रोल में नजर आएंगे. फिल्म में आपको फुल एक्शन मिलेगा. वहीं मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म का पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा 'लड़ाई तय है... न्याय और धर्म के लिए लड़ाई अजेय होगी! #HariHaraVeeraMallu बहुत तेज गति से युद्ध में भाग लेता है, और इस बार कुछ भी शिकार को नहीं बदलेगा. वीरता की एक गाथा 9 मई, 2025 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. पवन कल्याण से एक दमदार मनोरंजन लोड हो रहा है. गारू, तूफान के लिए तैयार हो जाओ.'
The battle is set, and the fight for JUSTICE and DHARMA will be unstoppable! ⚔️🔥#HariHaraVeeraMallu charges into battle at breakneck speed, and NOTHING will alter the hunt this time.
— Hari Hara Veera Mallu (@HHVMFilm) March 14, 2025
A saga of valor is all set to ignite the screens on May 9th, 2025 ❤️🔥💥
A POWER-PACKED… pic.twitter.com/BOE4mmmbXY
हरि हर वीरा मल्लू अब 9 मई को बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म पहले 28 मार्च की रिलीज होने वाली थी पर अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu में 'क्रूर' मुगल बादशाह बन Bobby Deol ने फैलाया आतंक, Pawan Kalyan से करेंगे सीधा मुकाबला
हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1 के इस टीजर की शुरुआत में दिखाया गया कि कैसे मुगस सैनिक गरीबों को लूटने और उनकी हत्या करके उन पर अत्याचार कर रहे हैं. इसके बाद बॉबी देओस मुगल बादशाह औरंगजेब के रूप में एंट्री करते हैं और वो अपने उग्र अवतार में नजर आए.
ये भी पढ़ें: South की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काटेंगी गदर
फिल्म को कृष जगरलामुडी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये महान डाकू वीरा मल्लू के जीवन पर आधारित है. ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी ने फिल्म स्कोर और साउंडट्रैक कंपोज किया है. बॉबी देओल और पवन कल्याण के अलावा निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, विक्रमजीत विर्क, नरगिस फाखरी, जिशु सेनगुप्ता, दलीप ताहिल, सचिन खेडेकर सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hari Hara Veera Mallu
अब इस दिन रिलीज होगी Pawan Kalyan की Hari Hara Veera Mallu, यहां जानें तारीख