डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (SS Rajamaouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) को देश में ही नहीं दुनिया भर में काफी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म को हाल ही में 95वें अकादमी अवॉर्ड (95th Academy Awards) के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है. 2023 के ऑस्कर (Oscars 2023) नामांकन के बाद से इस फिल्म को लोग और ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फिल्म की तारीफ का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस लिस्ट में गेम ऑफ थ्रोन्स (Games Of Thrones) स्टार नथाली इमैनुएल (Nathalie Emmanuel) का नाम भी शामिल हो गया है. एक्ट्रेस ने फिल्म से लेकर इसके स्टारकास्ट की भी जमकर तारीफ की. यहां तक कि उन्होंने बैके टू बैक कई सारे ट्वीट तक कर डाले हैं.
इंगलिश एक्ट्रेस नथाली इमैनुएल, जिन्हें गेम ऑफ थ्रोन्स में मिसांदेई के रोल में देखा गया था उन्होंने हाल ही में RRR की जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने इस पैन-इंडिया फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए. साथ ही उन्होंने फिल्म की टीम की कड़ी मेहनत के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की.
RRR is a sick movie and no one can tell me otherwise 💧🔥🏹
— Nathalie Emmanuel (@missnemmanuel) December 28, 2022
नथाली इमैनुएल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राजामौली की आरआरआर की तारीफ करते हुए ट्वीट्स का एक थ्रेड पोस्ट किया. उनके पहले पोस्ट कर पढ़कर लोग थोड़ा चौंक गए जब उन्होंने लिखा, "आरआरआर एक Sick फिल्म है, और कोई भी मुझे अन्यथा नहीं बता सकता है."
This is also me when I get on the bag… pic.twitter.com/e8A18fO4uO
— Nathalie Emmanuel (@missnemmanuel) December 28, 2022
हालांक उन्होंने जल्द ही बात को साफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कहते हुए फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने फिल्म के गाने 'नातु नातु' (Naatu Naatu) की भी जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस ने राम चरण और जूनियर एनटीआर सहित आलिया भट्ट की भी तारीफ की.
ये भी पढ़ें: Oscars 2023: RRR और The Last Show ऑस्कर के लिए हुईं शॉर्टलिस्ट, यहां देख सकते हैं दोनों फिल्में
Oscars 2023 में हुई नॉमिनेट
साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का नाटु नाटु सॉन्ग बेस्ट सॉन्ग कैटगरी के लिए नामांकित है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ के क्लब में जगह बना ली थी.
ये भी पढ़ें: RRR के हीरो राम चरण ने पूरी टीम को बांटे सोने के सिक्के, जानें किस बात की मनाई खुशी
यहां देख सकते हैं फिल्म
आरआरआर दो क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के जीवन पर आधारित है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी अहम रोल में हैं. वहीं ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Game of Thrones की इस एक्ट्रेस ने जमकर की RRR की तारीफ, फिल्म देख कही ये बात