डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (SS Rajamaouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) को देश में ही नहीं दुनिया भर में काफी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म को हाल ही में 95वें अकादमी अवॉर्ड (95th Academy Awards) के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया है. 2023 के ऑस्कर (Oscars 2023) नामांकन के बाद से इस फिल्म को लोग और ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फिल्म की तारीफ का सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस लिस्ट में गेम ऑफ थ्रोन्स (Games Of Thrones) स्टार नथाली इमैनुएल (Nathalie Emmanuel) का नाम भी शामिल हो गया है. एक्ट्रेस ने फिल्म से लेकर इसके स्टारकास्ट की भी जमकर तारीफ की. यहां तक कि उन्होंने बैके टू बैक कई सारे ट्वीट तक कर डाले हैं. 

इंगलिश एक्ट्रेस नथाली इमैनुएल, जिन्हें गेम ऑफ थ्रोन्स में मिसांदेई के रोल में देखा गया था उन्होंने हाल ही में RRR की जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने इस पैन-इंडिया फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए. साथ ही उन्होंने फिल्म की टीम की कड़ी मेहनत के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की.

नथाली इमैनुएल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राजामौली की आरआरआर की तारीफ करते हुए ट्वीट्स का एक थ्रेड पोस्ट किया. उनके पहले पोस्ट कर पढ़कर लोग थोड़ा चौंक गए जब उन्होंने लिखा, "आरआरआर एक Sick फिल्म है, और कोई भी मुझे अन्यथा नहीं बता सकता है."

हालांक उन्होंने जल्द ही बात को साफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कहते हुए फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने फिल्म के गाने 'नातु नातु' (Naatu Naatu) की भी जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस ने राम चरण और जूनियर एनटीआर सहित आलिया भट्ट की भी तारीफ की. 

ये भी पढ़ें: Oscars 2023: RRR और The Last Show ऑस्कर के लिए हुईं शॉर्टलिस्ट, यहां देख सकते हैं दोनों फिल्में

Oscars 2023 में हुई नॉमिनेट  

साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का नाटु नाटु सॉन्ग बेस्ट सॉन्ग कैटगरी के लिए नामांकित है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ के क्लब में जगह बना ली थी. 

ये भी पढ़ें: RRR के हीरो राम चरण ने पूरी टीम को बांटे सोने के स‍िक्‍के, जानें किस बात की मनाई खुशी

यहां देख सकते हैं फिल्म 

आरआरआर दो क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के जीवन पर आधारित है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी अहम रोल में हैं. वहीं ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Game Of Thrones Nathalie Emmanuel aka Missandei praised SS Rajamouli film RRR Ram jr ntr Alia Bhatt character
Short Title
Game of Thrones की इस एक्ट्रेस ने जमकर की RRR की तारीफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RRR song Naatu Naatu
Caption

RRR song Naatu Naatu 

Date updated
Date published
Home Title

Game of Thrones की इस एक्ट्रेस ने जमकर की RRR की तारीफ, फिल्म देख कही ये बात