आरआरआर के बाद दुनियाभर में छा चुके साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर बीते काफी समय से काफी बज है. फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के कुछ पोस्टर और गाने रिलीज हो चुके हैं जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. वहीं जल्द ही इसका टीजर (Game Changer Teaser) भी जारी होने वाला है. खास बात ये है कि एक्टर लखनऊ में एक इवेंट में इस फिल्म के टीजर को लॉन्च करेंगे. इसी के चलते राम शनिवार की सुबह हैदराबाद से लखनऊ जाते हुए दिखे. इस दौरान सबका ध्यान उनके नंगे पैरों पर गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
शनिवार की सुबह राम चरण हैदराबाद से लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें ब्लैक कलर के सिंपल कुर्ता पजामा में देखा गया. कंधे पर गमछा लिए एक्टर का यह लुक खूब चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही एक्टर नंगे पैर अपनी लग्जरी कार से बाहर निकलते दिखे जिससे कुछ लोग हैरान हो गए. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर इस लुक में नजर आए हों. उनके ऐसे पहनावे के पीछे का एक कारण है.
Swamy ey Sarnam ayappa ♥️@AlwaysRamCharan Swamy 🙏 pic.twitter.com/ViEovgzZ44
— Kapu Community (@Kapu_community1) November 9, 2024
क्यों नंगे पैर नजर आए राम चरण
राम चरण को कई बार काले कुर्ते, माथे पर तिलक, कंधे पर गमछा और नंगे पैर देखा गया है. इसको लेकर एक्टर खूब चर्चा में रहते हैं. ऐसे में फैंस लगातार राम रचण के इस अवतार के पीछे की वजह जानने को बेताब हैं. बता दें कि हर साल राम अयप्पा दीक्षा लेते हैं. दक्षिण भारत में एक परंपरा है, जिसे अयप्पा दीक्षा कहते हैं. ये 41 दिनों तक चलता है, जहां भगवान अयप्पा के भक्त अपना सबकुछ त्याग कर ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Ram Charan की Game Changer के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अब कब रिलीज होगी फिल्म
कब रिलीज होगी Game Changer
फिल्म की बात करें तो ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी है जिसमें राम चरण एक आईएएस अधिकारी, राम मदन की भूमिका निभाएंगे. वहीं कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड और एक अन्य साथी आईएएस अधिकारी होंगी.
ये भी पढ़ें: South की इन अपकमिंग फिल्मों में गदर काटेंगे Bollywood के ये स्टार्स
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Game Changer टीजर लॉन्च से पहले नंगे पांव नजर आए Ram Charan, दिल खुश कर देगी वजह