एस शंकर (S.Shankar) के निर्देशन में बनी राम चरण (Ram Charan) की मोस्ट अवेटेड पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में राम चरण पिता और बेटे के डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अंजलि (Anjali), समुथिरकानी (Samuthirakani), एस जे सूर्या (S. J. Suryah) , श्रीकांत (Srikanth) , सुनील (Sunil) और जयराम (Jayaram) अहम भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, फिल्म अपने पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी और क्या यह अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी चलिए जानते हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर की भारत में प्री सेल्स करीब 30 करोड़ रुपये है. जैसा कि फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है, तो संक्रांति और पोंगल त्योहार सीजन के कारण पहले दिन 50 से 55 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. राम चरण की विदेशी मार्केट में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां से 40 से 45 करोड़ रुपये तक की कमाई होने की उम्मीद है. इस तरह से गेम चेंजर अपने शुरुआती दिन में 90 से 100 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है.

यह भी पढ़ें- Game Changer Review: तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौट Ram Charan क्या कर पाएंगे कमाल, पढ़ें रिव्यू

पुष्पा 2 ने पहले दिन किया था इतना कलेक्शन

हालांकि इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि राम चरण की गेम चेंजर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी. दरअसल, पुष्पा 2 ने अपने पहले दिन दुनिया भर में  164.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. बता दें कि पुष्पा 2, 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह अभी तक थिएटर्स में धमाल मचा रही है.

गेम चेंजर कर सकती है अच्छा कलेक्शन

वहीं, अन्य फिल्मों पर नजर डालें तो गेम चेंजर के पास कमाई के लिए दो हफ्ते हैं. क्योंकि 24 जनवरी को अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर स्काई फोर्स रिलीज होगी और उसके बाद 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा. तो इस बीच गेम चेंजर अच्छा कलेक्शन कर सकती है और इस तरह से यह 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बन सकती है. फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ है और इसलिए इसका बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Ram Charan से लेकर Kiara Advani तक, Game Changer के लिए किस स्टार ने वसूली कितनी रकम, जान लगेगा झटका

एस.शंकर को इंडियन 2 हो गई थी फ्लॉप

आपको बता दें कि गेम चेंजर के साथ राम चरण तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं. वह आखिरी बार अपनी सुपरहिट फिल्म आरआरआर में नजर आए थे, जो कि 2022 में रिलीज हुई थी. वहीं शंकर को भी गेम चेंजर से काफी उम्मीदें है, क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म इंडियन 2 बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. जिसमें कमल हासन नजर आए थे और यह 250 करोड़ के कलेक्शन में बनी थी और सिर्फ 150 करोड़ ही कमा पाई थी. वहीं, इंडियन 3 भी इस साल के आखिर तक रिलीज होगी. 

इन भाषाओं में भी रिलीज होगी फिल्म

गेम चेंजर के साथ शंकर ने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा है. यह उनकी पहली तेलुगु डायरेक्शन मूवी है. बता दें कि गेम चेंजर तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल भाषा में भी डब वर्जन में रिलीज होगी. दिल राजी ने अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के तहत गेम चेंजर का निर्माण किया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी 

Url Title
Game Changer Box Office Prediction Day 1 Ram Charan Kiara Advani Film Will Break The Record Of Allu Arjun Pushpa 2 Collection
Short Title
Game Changer Box Office Prediction: पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी राम चरण की फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Game Changer
Caption

Game Changer

Date updated
Date published
Home Title

Game Changer Box Office: पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी राम चरण की फिल्म! पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
 

Word Count
590
Author Type
Author