राम चरण (Ram Charan) और एस शंकर ( S Shankar) की निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आई हैं. यह पहली बार है, जब दोनों कलाकार साथ दिखे हैं और इसी फिल्म के जरिए कियारा ने साउथ फिल्मों में डेब्यू किया है. वहीं, फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं गेम चेंजर के पहले दिन की कमाई. 

ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क ने गेम चेंजर के पहले दिन का डाटा जारी कर दिया है. फिल्म ने भारत में तीन भाषाओं तेलुगु, हिंदी और तमिल में 51.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस डाटा में थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर गेम चेंजर और भी बेहतर कमाई करेगी.

यह भी पढ़ें- RRR स्टार राम चरण की पत्नी नहीं हैं नेटवर्थ में किसी से पीछे, कैसे करती हैं कमाई?

इंडियन 2 ने की थी इतनी कमाई

गेम चेंजर ने एस शंकर की पिछली फिल्म इंडियन 2 से बेहतर शुरुआत की है. इंडियन 2 सभी भाषाओं में रिलीज हुई थी और इसने ओपनिंग डे पर 25.60 करोड़ का कलेक्शन किया था. नेगेटिव रिव्यू के कारण फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. हालांकि गेम चेंजर ने दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी प्रभावित किया है और इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- "Game Changer Box Office Prediction: पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी राम चरण की फिल्म! पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन"

गेम चेंजर के गाने पर हो रहा है काम

वहीं, जहां फैंस फिल्म को अच्छा बता हैं, दूसरी ओर कई लोग इस बात से भी नाराज हैं कि गेम चेंजर का मोस्ट पॉपुलर गाना नाना हयाराना अभी तक एडिट नहीं किया गया है. गेम चेंजर के निर्माताओं ने इस बारे में एक बयान जारी किया था और बताया था कि टेक्निकल मुश्किलों के कारण गाना फाइनल कट तक नहीं पहुंच सका. नाना हयाराना गाना इंफ्रारेड लेंस के साथ कैमरे पर शूट किया जाने वाला पहला भारतीय सॉन्ग कहा जाता है, जो लाइट स्पेक्ट्रम से परे लाइट विजिबल पर कैप्चर करता है. 

गेम चेंजर के आधिकारिक एक्स पेज पर जारी किए गए बयान में कहा गया है, "हर किसी का पसंदीदा, #NaanaaHyraanaa #Lyraanaa #JaanaHairaanSa  #GameChanger से को प्रारंभिक प्रिंट में इन्फ्रारेड इमजे के प्रोसेस के दौरान आई तकनीकी चुनौतियों के कारण एडिट किया गया है. निश्चिंत रहें, हम लापता कंटेंट में गीत को वापस जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो 14 जनवरी से मौजूद होगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Game Changer Box Office Collection Day 1 Ram Charan Kiara Advani Film Have Great Start on Opening Day
Short Title
Game Changer Box Office Collection Day 1: जबरदस्त रही राम चरण की फिल्म की ओपनिंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Game Changer Ram Charan
Caption

Game Changer Ram Charan

Date updated
Date published
Home Title

Game Changer Collection: जबरदस्त रही राम चरण की फिल्म की ओपनिंग, पहले दिन कर डाली इतनी कमाई 

Word Count
457
Author Type
Author