साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathy) ने बीते दिनों मुसलमान भाइयों के लिए इफ्तार का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने खुद रोजा भी रखा था. इस मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हुए थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. हालांकि अब उनके खिलाफ चेन्नई में शिकायत दर्ज कराई गई है. एक्टर पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगा है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, न्यूज 18 की रिपोर्ट के तमिलनाडु के सुन्नत जमात के सैयद कोस ने ही चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है और उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक्टर पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि एक्टर ने मुस्लिम की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि एक्टर द्वारा आयोजित इफ्तार में शराबी और उपद्रवी भी शामिल हुए थे, जिनका रोजा से कोई लेना देना नहीं है. वह ऐसा करके समुदाय का अपमान करते हैं.
यह भी पढ़ें- इन 7 फिल्मों ने Thalapathy Vijay को बनाया साउथ का सुपरस्टार
इफ्तार में नहीं था सही इंतजाम
सैयद कोस ने आगे बताया कि एक्टर की इफ्तार में कई चीजों का अभाव था. उन्होंने ये भी कहा कि इफ्तार में पूरा ध्यान नहीं रखा गया. साथ ही उन्होंने पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि विक्रवंडी में विजय का पहला राजनीतिक सम्मेलन था और वहां लोग प्यास से बेहाल हो गए थे. उन्होंने मांग की कि ऐसी चीजें दोबारा ना हो इसलिए इस तरह की कानूनी कार्रवाई जरूरी है.
यह भी पढ़ें- सिल्वर स्क्रीन के बाद अब राजनीति की दुनिया में धमाल मचने को तैयार Thalapathy Vijay, जानें क्या है पार्टी का नाम
इस फिल्म में दिखेंगे विजय
काम को लेकर बात करें तो विजय आखिरी बार साल 2024 की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आए थे. इसके बाद वह जन नायकन में नजर आएंगे, जो कि उनकी आखिरी फिल्म बताई जा रही है. बीते साल ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम(TVK) की घोषणा की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vijay Thalapathy
इफ्तार पार्टी के चलते बुरे फंसे Vijay Thalapathy, लगा मुसलमानों का अपमान करने का आरोप, FIR दर्ज