डीएनए हिंदी: साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. वे अपनी शानदार फिल्मों और शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं, वो अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. इन सभी के बीच धनुष के बेटे को लेकर एक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक्टर के बड़े बेटे ने कुछ ऐसा किया है, जिसके कारण पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है.
दरअसल, चेन्नई पुलिस ने यात्रा राजा पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप लगाया है. बता दें कि 17 साल के यात्रा बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के चेन्नई की सड़कों पर बाइक चला रहे थे. इस दौरान एक्टर के बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया और उसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए चालान काट दिया गया है. धनुष के बेटे यात्रा के द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने उनपर 1000 रुपये का फाइन लगाया है.
ये भी पढ़ें- Dhanush को कपल ने बताया था अपना तीसरा बेटा, एक्टर ने भेज दिया तगड़ा नोटिस
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यात्रा का वीडियो
वहीं, यात्रा के द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें यात्रा बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ इस वीडियो में पूरी तरह से नंबर प्लेट नहीं दिखाई दे रही है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajnikant की बेटी से अलग नहीं होंगे Dhanush, जानें क्यों टाला Divorce का फैसला?
धनुष के हैं दो बेटे
आपको बता दें कि धनुष ने एक्टर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या संग साल 2004 में शादी की थी. हालांकि बीते साल कपल का तलाक हो गया था. वहीं, कपल के दो बच्चे हैं, एक का नाम यात्रा राजा है और दूसरे का लिंगा. जिन्हें वे मिलकर पाल रहे हैं. इसके साथ ही धनुष अक्सर ही अपने बेटों के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.
जल्द ही इस फिल्म में आएंगे नजर
काम को लेकर बात की जाए तो धनुष जल्द ही फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस को काफी इंतजार है. वहीं, फिल्म अगले महीने यानी की 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Dhanush के बेटे ने बाइक चलाते हुए तोड़ा ये नियम, पुलिस ने लिया एक्शन