इन दिनों साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) और साउथ के बेहतरीन एक्टर धनुष (Dhanush) विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए है. दरअसल, नयनतारा बियॉन्ड द फेरीटेल (Nayanthara Beyond The Fairytale) का हाल ही में नेटफ्लिक्स पर वीडियो रिलीज किया गया था. इस डॉक्यूमेंट्री वीडियो को लेकर नयनतारा और धनुष के बीच घमासान जारी है. दोनों लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस ने ओपन लेटर भी लिख डाला था. इसके बाद अब धनुष ने नयनतारा के ओपन लेटर पर रिएक्ट किया है और 24 घंटे का समय दिया है. 

दरअसल, नयनतारा के ओपन लेटर के बाद धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में नयनतारा और नेटफ्लिक्स पर लीगल एक्शन लेने की बात की है और उन्हें कंटेंट हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया है. इसमें ये भी कहा गया है कि अगर कंटेंट नहीं हटाया गया तो 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना होगा.

यह भी पढ़ें- Dhanush ने Nayanthara की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ भेज दिया लीगल नोटिस, भड़कीं एक्ट्रेस, यहां जानें क्या है पूरा मामला

धनुष ने भेजा नोटिस

स्टेटमेंट में लिखा- मेरे क्लाइंट फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और उन्हें पता है कि उन्होंने फिल्म के प्रोडक्शन के लिए एक एक पैसा कहां खर्च किया है और आपके क्लाइंट ने कहा है कि मेरे मुवक्किल ने पर्दे के पीछे के फुटेज को शूट करने के लिए किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया है और यह बयान बेबुनियाद है और आपके क्लाइंट को इसका सख्त देना होगा. मेरे क्लाइंट का कहना है कि आपके मुवक्किल का सबमिशन बहुत अस्पष्ट है क्योंकि इसमें बताया गया है कि पर्दे के पीछे का फुटेज उस व्यक्ति का है जिसने इसे रिकॉर्ड किया है.

यह भी पढ़ें- Nayanthara के पति Vignesh Shivan ने Dhanush पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर मारा ताना

आगे लिखा- मेरे मुवक्किल का कहना है कि जैसा कि ऊपर बताया गया है कि पर्दे के पीछे का फुटेज फिल्म के निर्माता के रूप में मेरे मुवक्किल का है.  इन परिस्थितियों में, अपने मुवक्किल को सलाह दें कि वह फिल्म नानुम राउडी धान पर मेरे मुवक्किल के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री को अपने में इस्तेमाल करके हटा दें. क्लाइंट की डॉक्यूमेंट्री जिसका नाम नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल है, 24 घंटे के भीतर न हटाने पर मेरे क्लाइंट को उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूर किया जाएगा, आपको क्लाइंट और नेटफ्लिक्स इंडिया को 10 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा. 

नयनतारा ने लिखा था ओपन लेटर

आपको बता दें कि धनुष ने नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल की गई क्लिप को लेकर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ओपन लेटर लिखा था. इस ओपन लेटर में एक्ट्रेस ने धनुष के इस बर्ताव को नीच कहा था और नाराजगी जाहिर की थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Dhanush React On Nayanthara Open Letter Accusation Over Netflix Documentary actor Give 24 Hours Time To Remove Content
Short Title
Dhanush ने Nayanthara समेत Netflix को क्यों दे डाला 24 घंटे का अल्टिमेटम, ओपन ल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nayanthara, vignesh shivan, Dhanush
Caption

Nayanthara, vignesh shivan, Dhanush

Date updated
Date published
Home Title

Dhanush ने Nayanthara समेत Netflix को क्यों दे डाला 24 घंटे का अल्टिमेटम, ओपन लेटर ने मचा दिया बवाल
 

Word Count
552
Author Type
Author