डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म कैप्टन मिलर (Captain Miller) इसी साल पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पोंगल के मौके पर धनुष की फिल्म के अलावा महेश बाबू की गुंटूर कारम (Guntur Kaaram), तेजा सज्जा की हनुमैन (Hanuman) और शिवकार्तिकेय की अयलान (Aylaan) भी रिलीज हुई थी. कैप्टन मिलर ने शुरुआत में धांसू कमाई की पर धीरे धीरे इसका कलेक्शन काफी कम हो गया था. वहीं अब फिल्म जल्द ही ओटीटी (Captain Miller OTT release) पर दस्तक देने वाली है.
अरुण माथेस्वरन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कैप्टन मिलर को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पांस मिला है. हालांकि ये मूवी 'गुंटूर कारम' से पीछे चल रही थी. पहले दिन फिल्म ने 9 करोड़ कमाए थे. वहीं पूरे भारत में इसने अबतक 46 करोड़ कमाए हैं. वहीं अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.
what makes a soldier go rogue? the answer lies in Miller’s journey#CaptainMillerOnPrime, Feb 9 @dhanushkraja @priyankaamohan @ArunMatheswaran @gvprakash @NimmaShivanna @sundeepkishan @SathyaJyothi pic.twitter.com/EknEyYNW7O
— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 2, 2024
प्राइम वीडियो इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म 9 फरवरी यानी शुक्रवार को रिलीज होगी. इस फिल्म में धनुष, प्रियंका मोहन, संदीप किशन, काली वेंकट, शिवराज कुमार, सेंथिल त्यागराजन जैसे स्टार्स नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार धनुष की इन 6 फिल्मों ने फैंस को किया इंप्रेस, दो मूवीज ने बनाया नेशनल अवॉर्ड विनर
हिंदी में नहीं होगी रिलीज?
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने घोषणा की है कि फिल्म केवल दक्षिण भारतीय भाषाओं में प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इसके बाद हिंदी वर्जन को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. इस पोस्टर में कहा गया है कि फिल्म केवल तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज होगी. वहीं यूजर्स इसे हिंदी में भी चाहते हैं. फिलहाल 9 फरवरी को ही देखना होगा कि फिल्म हिंदी में रिलीज होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Captain Miller से पहले ओटीटी पर निपटा लें धनुष की ये 7 बेस्ट फिल्में
फिल्म में डकैत बने हैं धनुष
एक्टर इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आए हैं. उनके लुक को देख फैंस के होश उड़ गए हैं. फिल्म आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर बनी है जिसको इसकी सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर के लिए तारीफ मिली थी. फिल्म ने हिंदी और तमिल फिल्म इंडस्ट्री पर अच्छा परफॉर्म किया. अब इसे ओटीटी पर कितना प्यार मिलता है ये तो वक्त ही बताएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
थिएटर में हो गई मिस, तो अब आपके घर पहुंचेगी कैप्टन मिलर, जानें कब और कहां होगी रिलीज