डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद (Devi Sri Prasad) मुश्किलों में घिर गए हैं. हाल ही में इनका नया गाना 'ओ परी' रिलीज हुआ था जिसे लेकर जमकर विवाद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, गाने को लेकर हैदराबाद सिटी पुलिस ने म्यूजिक डायरेक्टर के खिलाफ केस तक दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-

देवी श्री प्रसाद ने हाल ही में अपना नया गाना रिलीज किया. गाने का टाइटल 'ओ परी' (O Pari) है और इसे हिंदी के अलावा, दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. वहीं, अब अपने इसी गाने को लेकर देवी श्री प्रसाद कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. ओ परी सुनने के बाद कई लोगों ने म्यूजिक डायरेक्टर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. लोगों की इस लिस्ट में एक नाम अभिनेत्री कराटे कल्याणी का भी है. 

यह भी पढ़ें- फोन भूत में कटरीना कैफ ने उड़ाया एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का मजाक? लोग बोले- चिकनी चमेली ने बदला...

'आहत हुईं हिंदुओं की भावनाएं'
आपको बता दें कि कराटे कल्याणी ने ना केवल ओ परी के लिए देवी श्री प्रसाद की आलोचना की, बल्कि उनके खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत भी दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस का कहना है कि ओ परी के लिरिक्स से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और इसे तुरंत यूट्यूब से हटा दिया जाना चाहिए. 

अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'यूट्यूब पर इस गाने को अबतक 20 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में एक विदेशी महिला म्यूजिक पर डांस करते हुए मंत्र का जाप कर रही है जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है. अगर कोई भगवत गीता के श्लोक को ठीक तरह से नहीं बोल पाता है तो हम उसे केवल 'हरे कृष्णा हरे राम' जपने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें भी बहुत शक्ति है लेकिन इस गाने में फॉरनर बिकिनी पहने इस मंत्र जप रही है, इससे हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं.' 

यहां देखें O Pari Song-


कराटे कल्याणी ने आगे कहा, 'उन्होंने एक बार भी यह नहीं सोचा कि दर्शकों को यह देखना और सुनना कितना खराब लगेगा? इस तरह से आप हमारे हिंदू कल्चर को दिखा रहे हो. हम आपसे माफीनामा मांगते हैं और इस गाने को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए. अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके स्टूडियो जाकर उनसे बातचीत करने के लिए भी तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें- Selena Gomez नहीं बन पाएंगी मां! इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सिंगर 

इधर, मामले को लेकर देवी श्री प्रसाद के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 153 (A) और आईपीसी 295 (A) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस आगे कि जांच में जुटी हुई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Devi Sri Prasad o Pari Song Controversy Music director booked over Hurting Hindus sentiments
Short Title
फॉरेनर्स ने बिकिनी पहन किया मंत्रों का जाप...देवी श्री प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devi Sri Prasad
Date updated
Date published
Home Title

फॉरेनर्स ने बिकिनी पहनकर किया मंत्रों का जाप...देवी श्री प्रसाद के खिलाफ दर्ज हुआ मामला