डीएनए हिंदी: 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में परचम लहराने के बाद एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है. RRR के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को 'बेस्ट सॉन्ग' के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स मिला है. इसके अलावा एसएस राजामौली की मास्टरपीस फिल्म ने 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यानी RRR ने एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम ऊंचा कर दिया है.
बता दें कि फिल्म को पांच कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, बेस्ट सॉन्ग और बेस्ट विजुअल इफेक्ट शामिल थे. वहीं, 'Best Foreign Film' कैटेगरी में 'आरआरआर' का मुकाबला, 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी फिल्मों के साथ था. हालांकि, इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए एसएस राजामौली की फिल्म ने एक बार फिर बाजी मार ली.
यह भी पढ़ें- SS Rajamouli और Junior NTR को विदेश में मिला बड़ा सम्मान, RRR की स्क्रीनिंग के दौरान मिला स्टैंडिंग ओवेशन
इधर, इसे लेकर 'क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मेकर्स को बधाई देते हुए दो ट्वीट किए गए हैं. पहले ट्वीट में लिखा गया, 'RRR फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत-बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है.' तो वहीं, दूसरे ट्वीट में लिखा गया, 'RRR की टीम को जीत के लिए बधाई...आप इसके हकदार हैं'.
Congratulations to the cast and crew of @RRRMovie - winners of the #criticschoice Award for Best Foreign Language Film.#CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/axWpzUHHDx
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
Cheers on a well deserved win @RRRMovie 🥂! pic.twitter.com/f3JGfEitjE
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
इसके अलावा फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी एक वीडियो शेयर कर इस गुड न्यूज के बारे में बताया गया है. वीडियो में एमएम कीरावनी (MM Keeravaani) 'नाटू नाटू' के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
Naatu Naatu Again!! 🕺🕺❤️🔥
— RRR Movie (@RRRMovie) January 16, 2023
Extremely delighted to share that we won the #CriticsChoiceAwards for the BEST SONG💥💥 #RRRMovie
Here’s @mmkeeravaani’s acceptance speech!! pic.twitter.com/d4qcxXkMf7
यह भी पढ़ें- Ukraine के राष्ट्रपति के घर पर हुई थी 'Natu-Natu' गाने की शूटिंग, Junior NTR-Ram Charan ने ऐसे सीखे थे 110 मूव्स
बता दें कि इससे पहले RRR लॉस एंजिल्स में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में इतिहास रच चुकी है. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Critics Choice Awards 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR ने फिर बजाया जीत का डंका, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म