डीएनए हिंदी: बिग बॉस तेलुगू सीजन 7 (Bigg Boss Telugu 7) खत्म होते होते विवाद में आ गया है. शो के विनर पल्लवी प्रशांत (Pallavi Prashanth) को शो के खत्म होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्नपूर्णा स्टूडियो के पास शांति भंग करने के आरोप में बुधवार को हैदराबाद में गिरफ्तार (Pallavi Prashanth arrested) किया गया. पुलिस के मुताबिक शो के रनरअप अमरदीप चौधरी (Amardeep Chowdary) की कार पर उनके फैन्स ने तोड़फोड़ की थी. पल्लवी के साथ उनके भाई को भी गिरफ्तार किया गया है. हमलों की कई वीडियो तेजी (Viral videos) से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

पुलिस की मानें तो प्रशांत को विजेता घोषित किए जाने के बाद उनके फैंस स्टूडियो के पास जमा हो गए. उन्होंने बाहर काफी बवाल काटा और रियलिटी शो के रनरअप अमरदीप चौधरी की कार में जमकर तोड़फोड़ की. प्रशांत और उनके फैंस के खिलाफ गैरकानूनी रूप से बर्बरता के लिए मामला दर्ज किया गया है. 

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे थे जिसमें पल्लवी के फैंस को अमरदीप की कार पर हमला करते देखा गया. यहां तक कि स्टूडियो के बाहर हाथापाई के भी क्लिप सामने आए हैं. खबरों की मानें तो अमरदीप के परिवार ने लोगों से उन्हें जाने देने की अपील करने की कोशिश की लेकिन पल्लवी के सपोर्टर ने कार पर हमला कर दिया और पीछे का शीशा भी तोड़ दिया.

यही नहीं फैंस ने पब्लिक प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने आरटीसी बस पर भी हमला किया और शो के बाकी कुछ कंटेस्टेंट की कारों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. 

कौन हैं पल्लवी प्रशांत?

पल्लावी प्रशांत, एक फेमस यूट्यूबर हैं. कहा जाता है कि बिग बॉस तेलुगू के घर में कदम रखने की उनकी काफी इच्छा थी जो पूरी हो गई थी. उनके इंस्टा बायो की बात करें तो उसपर लिखा था कि वो एक किसान हैं. साथ ही वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस से जुड़े रहते थे. उनके यूट्यूब पर 1.03 सब्सक्राइबर हैं. 

ये भी पढ़ें: साउथ एक्ट्रेस के साथ अंजान शख्स ने की मारपीट, चेहरे पर दिखे गहरे निशान, इस एक्टर पर गई शक की सुई

क्यों फैंस के निशाने पर आए अमरदीप चौधरी

हर सीजन की तरह बिग बॉस तेलुगू 7 का घर काफी लड़ाई-झगड़ों से भरा रहा. शो में पल्लवी और अमरदीप की कई बार लड़ाई देखने को मिली. घर के अंदर हुए घमासान का असर बाहर दोनों के फैंस पर हुआ. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस ने अलग अलग तरह से एक दूसरे को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. ऐसे में पल्लवी के विनर बनते ही उनके फैंस एक्साइटेड हो गए और उन्होंने इस तरह से अमरदीप से अंदर की लड़ाई का बदला लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bigg Boss telugu 7 Winner Pallavi Prashanth Arrested hyderabad Disturbing Peace amardeep chowdary viral
Short Title
पहले जीता बिग बॉस तेलुगू 7 का ताज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bigg Boss telugu 7 Winner Pallavi Prashanth
Caption

Bigg Boss telugu 7 Winner Pallavi Prashanth

Date updated
Date published
Home Title

पहले जीता बिग बॉस तेलुगू 7 का ताज और फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला 

Word Count
471