डीएनए हिंदी: कमल हासन (Kamal Haasan) साउथ इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है. वह अक्सर ही किसी न किसी कारण से खबरों में छाए रहते हैं. सभी जानते हैं कि लंबे वक्त से कमल हासन बिग बॉस तमिल 7 (Bigg Boss Tamil 7)का शो होस्ट करते हुए आ रहे हैं. वहीं, एक बार फिर से वह छोटे पर्दे पर अपने इस शो से वापसी करने जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस तमिल 7 का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें कमल बेहद शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में रिलीज प्रोमो में कमल हासन समुद्र के बीचो बीच लकड़ियों के ब्रिज पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद कैमरे में वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपनी उंगलियों से इशारा करते हैं. इस दौरान कमल क्रीम कलर के सूट पैंट में दिख रहे हैं. वह अपने इस लुक में बेहद शानदार लग रहे हैं. सीजन का नया प्रोमो देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
कंटेस्टेंट को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं आई सामने
वहीं, इस प्रोमो वीडियो को देख फैंस जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस हाउस में आपका बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा. वहीं, शो में कौन कौन से कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की Sholay को नापसंद करते हैं Kamal Haasan, फिल्म देखने के बाद उड़ गई थी नींद
इस फिल्म में जल्द नजर आएंगे कमल
आपको बता दें कि कमल हासन जल्द ही फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल जनवरी के मौके पर रिलीज की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रिलीज हुआ Bigg Boss Tamil 7 का प्रोमो, दमदार अंदाज में दिखे Kamal Haasan