एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग (Baahubali: The Beginning) और बाहुबली 2 द कंक्लूजन(Baahubali 2: The Conclusion) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), तमन्ना भाटिया(Tamaannah Bhatia), अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) , राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati)जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. वहीं, अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने वाला है. जी हां, बाहुबली 3 बन रही है और इसकी पुष्टि निर्माता के.ई ज्ञानवेल राजा (KE Gnanavel Raja) ने की है. 

कथित तौर पर नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली अपनी आने वाली फिल्म कंगुवा पर बात करते हुए ज्ञानवेल ने खुलासा किया कि बाहुबली 3 के लिए चर्चा शुरू हो गई है. देसीमार्टिनी के मुताबिक फिल्म निर्माताओं ने एक जरूरी ब्रेक के बाद एक अलग नजरिया अपनाया है. ज्ञानवेल ने कहा, '' बाहुबली 3 योजना के चरण पर है. मुझे पिछले हफ्ते फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा के दौरान पता चला. उन्होंने एक के बाद एक बाहुबली 1 और 2 बनाई, लेकिन अब वे एक गैप के बाद बाहुबली की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी गदर, तोड़ सकती हैं बाहुबली-RRR का रिकॉर्ड

सालार,कल्कि पर भी निर्माता ने दिया अपडेट

राजा ने कल्कि 2898 एडी और सालार पार्ट टू के सीक्वल के बारे में भी खुलासा किया. ज्ञानवेल राजा ने कहा, '' इसी तरह, कल्कि 1 रिलीज हो चुकी है और कल्कि 2 दो अन्य फिल्मों के बाद बनाई जाएगी. यहां तक कि सालार और सालार 2 में भी उनके बीच एक अंतर होगा. एक बार जब दर्शक किरदारों से जुड़ जाते हैं, तो वे जब भी रिलीज होंगी, तो उन्हें इसका आनंद आएगा''.उदाहरण के लिए सूर्या की सिंघम सीरीज को लें, हर किस्त के बीच तीन से चाप फिल्मों का अंतर था.

यह भी पढ़ें- 1000 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं इन एक्ट्रेस की फिल्में

फैंस ने छोड़ दी थी उम्मीद

बता दें कि 2017 में बाहुबली के फैंस ने बाहुबली के तीसरे पार्ट की उम्मीद छोड़ दी थी. जब कहानी लेखक विजयेंद्र प्रसाद और प्रभास ने संकेत दिया कि तीसरी फिल्म नहीं बनेगी. क्योंकि बाहुबली की कहानी दो पार्ट्स में पूरी हो चुकी है. 

दोनों फिल्मों ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स

एसएस राजामौली और प्रभास ने मिलकर बाहुबली फ्रेंचाइजी के साथ कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. बाहुबली के पहले भाग ने दुनिया भर में 600 से 650 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, बाहुबली 2 द कंक्लूजन एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने दुनिया भर में 1700 से 1800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Baahubali 3 Confirm With Prabhas producer KE Gnanavel Raja Share Update On SS Rajamouli Film Know Details
Short Title
Baahubali 3 हुई कन्फर्म! Prabhas के साथ एक बार फिर धमाल मचाएंगे SS Rajamouli, आय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Baahubali 3
Caption

Baahubali 3

Date updated
Date published
Home Title

Baahubali 3 हुई कन्फर्म! Prabhas के साथ एक बार फिर धमाल मचाएंगे SS Rajamouli, आया बड़ा अपडेट

Word Count
467
Author Type
Author