अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) इन दिनों चर्चा में है. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. मूवी ने अपनी रिलीज के महज 7 दिनों में 1000 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है. इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. जैसा कि पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है, इस बीच पर फैंस फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी के अपडेट को जानना चाहते हैं. दिल्ली में पुष्पा 2 की सफलता के दौरान अल्लू अर्जुन ने पुष्टि की है कि पुष्पा 3 पाइपलाइन में है.
पुष्पा 2 की सफलता इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के लिए टैगलाइन का खुलासा कर दिया है.पहले पार्ट की टैगलाइन थी, 'झुकेला नहीं साला'. दूसरे फिल्म की टैगलाइन थी '' हरगिज झुकेगा नहीं साला'' है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 3 की टैगलाइन की ओर इशारा दिया है और कहा '' अब रुकेगा नहीं साला'' होगा. हालांकि उसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, '' औरत के सामने झुको''.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: Kalki 2898 Ad को Pushpa 2 ने दी मात, बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
इवेंट में अल्लू अर्जुन के इस बयान से पुष्टि हो गई है कि फिल्म की तीसरा पार्ट आने वाला है.
पुष्पा 2 की सक्सेस पर अल्लू अर्जुन ने कही ये बात
वहीं, अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा 2 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, '' आंकड़े अस्थायी हैं, लेकिन प्यार मैं अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं. मैं हमेशा कहता हूं कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. शायद अगले के लिए 2-3 महीने, मैं इन रिकॉर्ड्स का आनंद लूंगा, लेकिन गर्मियों तक, मैं चाहूंगा कि ये रिकॉर्ड अगली फिल्म तोड़ दे.
यह भी पढ़ें- पुष्पा 2 तोड़ेगी सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली इन फिल्मों का रिकॉर्ड
पुष्पा 2 में नजर आए ये कलाकार
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 द रूल साल 2021 की पुष्पा द राइज की सीक्वल है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 की धमाकेदार कमाई के बीच Allu Arjun ने दिया बड़ा अपडेट, बताई 'Pushpa 3' की टैगलाइन