शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) स्टारर अमरन (Amaran) इस साल की बेस्ट तमिल फिल्मों में से एक है. यह एक बायोग्राफी ड्रामा है, जो कि एक आर्मी ऑफिसर के बारे में है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. लेकिन अब एक महीने बाद यह ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है, तो चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकेंगे.
दरअसल, अमरन फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
यह भी पढ़ें- Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बीच छुपके से आई 200 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म, पहले दिन कर गई ऐसा कमाल
फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन
बता दें कि अमरन का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन देखने को मिला है. तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 322 करोड़ की शानदार कमाई की है. अक्सर ही तमिल फिल्में स्ट्रीमिंग पार्टनर्स के साथ 28वें दिन की प्री बाउंड के बाद ओटीटी पर रिलीज होती हैं, लेकिन अगर फिल्म हिट रहती है, तो इसे थोड़ा देर से रिलीज किया जाता है.
यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ी थी एक्टिंग, ठुकराया था 2 करोड़ का फेयरनेस क्रीम का ऑफर
बता दें कि अमरन को दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिला, इस कारण मेकर्स ने इसकी डिजिटल रिलीज थोड़ा देर से करने का अनुरोध किया. इसके कारण फिल्म को नवंबर के आखिर में रिलीज करने की बजाय दिसंबर तक खिसका दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आखिरकार Amaran को मिली ओटीटी रिलीज डेट, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म