अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) बीते दो दिनों से लगातार चर्चा में है. दरअसल, शुक्रवार को एक्टर को गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद उन्होंने चंचलगुडा जेल में एक रात बिताई, जिसके बाद अब वह अपने घर वापस लौट गए हैं. एक्टर की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) पिछले हफ्ते 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां पर भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी और इसी सिलसिले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन जैसे ही घर पहुंचे, वहां पर घर के दरवाजे पर उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे. अल्लू अर्जुन अपने घर के अंदर एंट्री लेते हैं, तभी उनका बेटा उन्हें भागकर गले लगाता है. इसके बाद उनकी पत्नी उन्हें गले लगाती हैं. इस दौरान स्नेहा काफी भावुक नजर आई हैं. अल्लू अर्जुन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun हुए जेल से रिहा, पिता Allu Aravind और ससुर संग पिछले गेट से हुए घर रवाना
अल्लू अर्जुन को मिली जमानत
बता दें कि 13 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन को शनिवार को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. एक्टर को 50 हजार रुपये का पर्सनल बॉन्ड भरने के बाद जमानत दे दी गई. अपनी रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के जुबली हिल्स अपने घर पहुंचते हुए देखा गया. मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने फैंस का शुक्रिया अदा किया.
अल्लू अर्जुन ने कही ये बात
उन्होंने कहा, '' मैं प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद देता हूं. मैं अपने सभी फैंस को थैंक्यू कहना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जो हुआ उसके लिए हमें दुख है.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun ने अपने अरेस्ट पर तोड़ी चुप्पी, संध्या सिनेमा में हुई मौत पर कही ये बात
जानें क्या है मामला
बता दें कि यह घटना 4 दिसंबर को हुई थी, जब अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल की स्क्रीनिंग के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर बिना बताए पहुंचे थे. जिससे वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई और इस बीच एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 साल का बच्चा घायल हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जेल से रिहा हो घर पहुंचे Allu Arjun, पत्नी हुईं इमोशनल, बेटे ने भागकर लगाया गले