साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa The Rule) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह इस दौरान फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इस बीच वह फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम ना करने को लेकर बात की है. एक्टर ने इसके पीछे वजह भी बताई है.
अल्लू अर्जुन ने इवेंट के दौरान पुष्पा द राइज के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद से जुड़ी बातें शेयर की. जो कि फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस बारे में बात करते हुए अल्लू ने कहा कि हम दोनों ही चेन्नई से हैं. मैं उनके अक्सर कहता था कि मेरे लिए हिंदी फिल्मों में काम करना बहुत मुश्किल है, लेकिन एक म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर आपके लिए हिंदी फिल्में करना आसान है.
यह भी पढ़ें- जानें कौन है Sreeleela, जिसने Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन संग ‘Kissik’ गाने में मचाया धमाल
अल्लू अर्जुन नहीं करेंगे हिंदी फिल्म
अल्लू अर्जुन ने आगे बताया, '' मैंने देवी श्री प्रसाद से पूछा कि वो हिंदी फिल्में क्यों नहीं करते हैं, तो उन्होंने कहा कि आप कोई एक हिंदी फिल्म क्यों नहीं करते हैं और आपके साथ मैं भी एक हिंदी फिल्म कर लूंगा. लेकिन मैंने कहा कि मैं कभी भी हिंदी नहीं करूंगा, क्योंकि इस वक्त एक हिंदी फिल्म करना काफी मुश्किल था. हिंदी फिल्म करना बहुत बड़ी थी, हो सकता है कि हम अपनी लाइफ में एक या दो हिंदी फिल्में करे. हमारे लिए हिंदी फिल्में करना बहुत दूर की बात थी. उस सोच को लेकर यहां तक आना और यहां होना मेरे लिए बड़ी बात है. हम दोनों ही नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं और नेशनल सुपरहिट एल्बम भी दे चुके हैं उसी फिल्म के लिए, तो हम दोनों के लिए ये सबसे बड़ी और कीमती चीज है.
यह भी पढ़ें- क्या Jani Master के यौन उत्पीड़न मामले में है Allu Arjun का हाथ? Pushpa प्रोड्यूसर ने बताया सच
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पुष्पा 2 द रूल को लेकर बात करें, तो यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल में नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Allu Arjun नहीं करेंगे हिंदी फिल्में! 'Pushpa Raj' ने बताई वजह