4 दिसंबर को संध्या थिएटर में पुष्पा-2 (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ (Sandhya Theater Stampede Case) में 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, वहीं उसका बेटा घायल हो गया था. इस मामले में रोज कोई ना कोई बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आज अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही नामपल्ली अदालत ने सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी. अदालत ने पहले एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा था, जो आज समाप्त हो रही थी.
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को नामपल्ली कोर्ट में अल्लू अर्जुन वर्चुअली पेश हुए. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अल्लू अर्जुन अदालत में वर्चुअल मोड में पेश हुए थे. वहीं एक्टर की अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी. अल्लू अर्जुन ने अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसपर 30 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में हुई घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था. एक्टर एक रात जेल में बिताने के बाद 14 दिसंबर की सुबह रिहा हुए थे. तब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. एक्टर की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो गई. इसी को लेकर सुनवाई हुई थी. इस बीच, अदालत ने अल्लू अर्जुन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने से संबंधित सुनवाई भी 10 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 की स्क्रीनिंग हादसे के बाद CM रेड्डी की फिल्ममेकर्स को दो टूक, स्पेशल स्क्रीनिंग पर लगाया बैन
Pushpa 2 ने अब तक कर डाली इतनी कमाई
पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते के भीतर फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. अब 22 दिन बाद भी इसका जलवा जारी है. फिल्म ने 1120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 stampede case: 20 दिन बाद घायल बच्चे को आया होश, पिता बोले 'Allu Arjun कर रहे मदद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Allu Arjun वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुए पेश, भगदड़ मामले में अंतरिम जमानत बरकरार