अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है. फिल्म के कुछ शो हैदराबाद में बुधवार की रात को स्पेशल प्रीमियर के तौर पर आयोजित किए गए थे. हालांकि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने शहर के संध्या थिएटर में एक प्रीमियर शो के लिए आए थे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए सैकड़ों फैंस जमा हो गए. अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने की जद्दोजहद में वहां पर भगदड़ मच गई, जिसमें भयंकर हादसा हो गया.
दरअसल, द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक इस भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई है और उसका नौ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पोर्टल को चिक्कड़पल्ली पुलिस के एक ऑफिसर के हवाले से बताया गया है कि, '' दो घंटे पहले तक उनके आने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और इसलिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था. लेकिन जब एक्टर थिएटर से बाहर निकल रहे थे तो बड़ी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए, जिसके कारण चारों ओर भगदड़ मच गई. उन्होंने यह भी कहा कि थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
VIDEO | Telangana: A large crowd gathers at Sandhya Theatre in Hyderabad as Allu Arjun (@alluarjun) arrives for the premiere of his movie 'Pushpa 2'.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2024
'Pushpa 2', set to hit the screens Tomorrow, is directed by Sukumar and also features returning stars Mandanna and Fahadh Faasil.… pic.twitter.com/uDTAcM5o5E
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट, इन दो सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
पुष्पा 2 तोड़ेगी रिकॉर्ड्स
वहीं, पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नजर आए हैं. मोस्ट अवेटेड सीक्वल ने रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग की है और फिल्म ने प्री-सेल्स में पहले ही वर्ल्ड लेवल पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. उम्मीद है कि यह अपने शुरुआती वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer को लेकर आया अपडेट, जानें कब रिलीज होगा Allu Arjun की फिल्म का ट्रेलर
पुष्पा द राइज ने की थी धमाकेदार कमाई
बता दें कि पुष्पा 2 द रूल पुष्पा द राइज पार्ट 1 का सीक्वल है, जो कि साल 2021 में रिलीज हुई थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है. पहले पार्ट ने भारत में 270 करोड़ का कलेक्शन किया था और दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये कमाए थे. अल्लू अर्जुन ने फिल्म मे पुष्पा राज का रोल किया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़ से हुआ हादसा, एक महिला की मौत