डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) काफी चर्चा में है. इसी दौरान फिल्म के कलाकारों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म के दो कलाकार एक दुर्घटना के बाद घायल हो गए है. फिल्म के आर्टिस्ट (Pushpa 2 artist bus accident) को लेकर जा रही बस हैदराबाद लौट रही थी शूटिंग पूरी करके, तभी तेलंगाना के नालगोंडा जिले में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पुष्पा 2 के आर्टिस्ट से भरी बस तेलंगाना के नालगोंडा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मीडिया में बताया गया है कि ये हादसा हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर नारकेटपल्ली के पास हुआ जब बस ने एक खड़ी आरटीसी बस में टक्कर मार दी. तकनीकी खराबी के कारण आरटीसी बस चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोका था उसी में जाकर बस टकरा गई.

कहा जा रहा है कि बस को चला रहे ड्राइवर ने खड़ी बस को नहीं देखा और उसे टक्कर मार दी. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के दौरान कलाकारों को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpa 2 में फिर दिखेंगी Samantha Ruth Prabhu? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

7 अप्रैल को Pushpa: The Rule का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया था. पहेल पार्ट की तरह ही इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2024 की गर्मियों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer: 3 मिनट में ही खुल गई अल्लू अर्जुन की पूरी फिल्म, पता चल गया असली ट्विस्ट?

धांसू है फिल्म का ट्रेलर

पुष्पा 2 के ट्रेलर की शुरुआत में बताया गया कि पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो गया है. उसे 8 गोलियां लगी हैं साथ ही उसके जिंदा होने की उम्मीद ना के बराबर है. इधर, इस खबर के सामने आते ही पुष्पा के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग विरोध प्रदर्शन कर बताने लगे कि कैसे पुष्पा की मदद से किसी के बच्चे को नया जीवन तो किसी को रहने के लिए सिर पर छत मिल पाई है. एक ओर जहां पुष्पा के चाहने वाले उसके नाम के नारे लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस उनपर लाठी चार्ज और पानी की बौछार कर रही है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है, 'पुष्पा कहां है?'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
allu arjun Pushpa 2 Artists Injured Bus road accident Hyderabad-Vijayawada Highway Telangana
Short Title
Pushpa 2 के कलाकारों की बस का हुआ बड़ा एक्सीडेंट,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pushpa 2 latest news
Caption

Pushpa 2 latest news

Date updated
Date published
Home Title

Pushpa 2 के कलाकारों की बस का हुआ बड़ा एक्सीडेंट, घायल हुए दो आर्टिस्ट