डीएनए हिंदी: मीटू कैंपेन के दौरान जबरदस्त चर्चा में रह चुकीं मशहूर एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबरें सामने आई हैं. पायल ने अपने सोशल अकाउंट पर दो पोस्ट किए हैं जो सुसाइड को लेकर हैं और इन दोनों में ही उन्होंने नोट शेयर किया है. इस सुसाइड नोट (Suicide Note) में उन्होंने कुछ ऐसी बात कही हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट पर हडकंप मच गया है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है और एक्ट्रेस ने अपनी सिचुएशन को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से कंपेयर किया है.
पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक दो पोस्ट शेयर किए हैं. इन पोस्ट में से एक में उन्होंने एक चिट में लिखा है कि 'ये मैं हूं पायल घोष, अगर मैं सुसाइड और हार्ट अटैक से मर जाऊं तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?'. पायल ने इस पोस्ट के बाद इंस्टा पर अपनी एक फोटो शेयर की है और इसके कैप्शन में चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने लिखा- 'ओशिवारा पुलिस स्टेशन... पुलिस आी थी मेरे घर पे... मुझे कुछ हो गया ना कोई नहीं बचेगा... मेरे मनोचिकित्सक से पूछो कि मैं किन हालातों से गुजर रहा हूं... मैं सुशांत नहीं मैं पायल घोष हूं, मरूंगी तो सबको फंसा के मरूंगी'.
ये भी पढ़ें- Shocking: ये रिश्ता क्या कहलाता... फेम एक्ट्रेस Vaishali Thakkar ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
वहीं, पायल के इन सुसाइड नोट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. हर कोई उनसे पूछ रहा है कि आखिर मामला क्या है. कई लोगों ने उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर अपनों के बीच रहने की सलाह दी है. बता दें कि पायल इंडस्ट्री में चले मीटू मूवमेंट के दौरान जबरदस्त सुर्खियों में रही थीं. एक्ट्रेस ने साजिद खान और अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें: TV एक्टर Lokesh Rajendran ने की आत्महत्या, पत्नी से अनबन के कारण उठाया ये कदम!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया 'सुसाइड नोट', बोलीं 'सबको फंसा के मरूंगी', इंडस्ट्री में मचा हड़कंप