डीएनए हिंदी: Actor Vikram: तमिल स्टार विक्रम ने फिल्म निर्माता मणिरत्नम (Maniratman) की मशहूर फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन'  (Ponniyin Selvan) के लिए पांच भाषाओं में डब किया है. निर्माताओं ने फिल्म के लिए 5 भाषाओं - तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में डबिंग के एक वीडियो का शेयर किया है. विक्रम फिल्म में आदित्य करिकालन की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो लेखक कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है. डबिंग के दौरान एक्टर विक्रम दहाड़ते हुए नजर आए. इससे साफ जाहिर होता है कि उनके सीने के दर्द की वजह से एक्टर के जोश में कोई कमी नहीं आई है.

बीते दिनों तबीयत अचानक से बिगड़ जाने के बाद साउथ के दिग्गज एक्टर को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

ये भी पढ़ें - Aishwarya Rai Look In Ponniyin Selvan: रानी नंदिनी के लुक में खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, वायरल हुई पहली झलक

 

 

एक्टर विक्रम को हार्ट में परेशानी की वजह से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की तरफ से एक्टर की मेडिकल बुलेटिन जारी की गई थी. बुलेटिन में बताया गया कि एक्टर को हार्ट अटैक नहीं आया था. 

वक्र फ्रंट की बात करें तो विक्रम की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनमें मणिरत्नम की बड़े बजट की फिल्म पोन्नियिन सेलवन, कोबरा और निर्देशक पा रंजीत के साथ एक नई फिल्म शामिल है. एक्टर की कई फिल्में अभी प्रोडक्शन का हिस्सा हैं. उन्हें हाल ही में कार्तिक सुब्बाराज तरफ से डायरेक्ट की गई 'महान' में देखा गया था, जिसमें उनके बेटे एक्टर ध्रुव विक्रम लीड रोल में थे. फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया था.

ये भी पढ़ें - Ponniyin Selvan: 1 Teaser देखकर भूल जाएंगे बाहुबली, हर एक सीन धमाकेदार

उनकी आने वाली फिल्म 'कोबरा' 11 अगस्त को बड़े पर्दे रिलीज की जाएगी. इसे इमाइक्का नोडीगल फेम डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के कलाकारों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, श्रीनिधि शेट्टी, मिरनलिनी रवि, केएस रविकुमार और मिया जॉर्ज भी शामिल हैं. वहीं बात करें पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1 की जिसमें, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, सरथ कुमार और तृषा जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म को 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Actor Vikram roar in teaser record for Ponniyin Selvan viral video
Short Title
Actor Vikram की दहाड़ को नहीं रोक पाया सीने का दर्द
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Actor Vikram
Caption

Actor Vikram

Date updated
Date published
Home Title

Actor Vikram की दहाड़ को नहीं रोक पाया सीने का दर्द, Ponniyin Selvan की डबिंग के दौरान दिखाया दम