कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) को जमानत मिल गई है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने बुधवार को रेणुकास्वामी हत्या मामले (Renukaswamy murder case) के आरोप में जेल में बंद एक्टर को 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. करीब पांच महीने तक जेल में रहे दर्शन को आखिरकार रिहा कर दिया गया है. उन्हें हेल्थ के आधार पर जमानत (Darshan Thoogudeepa bail) मिली है. यहां जानें आखिर क्या है पूरा मामला.
दर्शन पिछले करीब 130 दिनों से रेणुकास्वामी मर्डर केस के मामले में कर्नाटक के बेल्लारी जेल में बंद हैं. हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट के जज एस विश्वजीत शेट्टी ने दर्शन थुगुदीपा द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका को अनुमति दे दी ताकि वो सर्जरी करा सकें. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 6 हफ्ते यानी 45 दिनों की अवधि के लिए अंतरिम जमानत दे दी. ऐसे में दिवाली से पहले उन्हें बड़ी राहत मिल गई है.
ये भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट छिपाने के लिए Darshan ने की अधिकारी को 1 करोड़ की पेशकश, रखी थी ये डिमांड
किस मामले में गिरफ्तार हुए Darshan?
कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा पर रेणुकास्वामी के हत्या का आरोप लगा था और इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, रेणुकास्वामी कथित तौर पर दर्शन के फैन थे. स्वामी एक फार्मेसी कंपनी में काम करते थे और चित्रदुर्ग के जिला मुख्यालय शहर के रहने वाले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या के बाद स्वामी के शव को कामाक्षीपल्या में एक नाले में फेंक दिया गया था.
आरोप है कि मृतक ने सोशल मीडिया पोस्ट में एक फिल्म एक्ट्रेस के खिलाफ कुछ अपमानजनक कमेंट किया था. जिसके कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत मिले टॉर्चर, शॉक और ब्लीडिंग होने के कारण हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
एक्टर Darshan को दिवाली से पहले मिली बड़ी राहत, इस शर्त पर मिली 6 हफ्तों की बेल