डीएनए हिंदी: अरमान मलिक जोकि एक मशहूर यूट्यूबर है आए दिन अपनी वाइफ के साथ किसी ना किसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने इंटाग्राम पर अपनी एक वीडियो अपलोड की है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. अरमान मलिक ने अपने इंटाग्राम पर जो रील अपलोड की है उसमें उनकी दोनों वाइफ ने ऐसा मेकउप किया है जिससे वे काली और कम सुंदर दिख सकें. ऊपर से उनके डांस को देखकर कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए. अरमान की दोनों बीवी कामवाली बाई के लुक में ठुमके लगाती नजर आईं. आइए जानते हैं कितने और क्या क्या मजेदार कमेंट कर लोगों ने इस यूट्यूबर को ट्रोल किया.
अरमान मलिक बीवी संग हुए ट्रोल
अरमान की वीडियो पर प्रिया नाम की एक यूजर लिखती हैं 'अरे मोरी मय्या जे क्या कर दियो". वहीं तनु कोहली नाम की दूसरी यूजर लिखती हैं कि " ये यूट्यूबर नहीं होते तो ऐसे होते". अरमान मलिक की ये वीडियो ऐसे ही कई मजाकियां कमेंट्स से भरी हुई हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानो इस जोड़ी ने जानबूझकर इसे इंगेजमेंट पाने के लिए डाला हो. हालांकि अरमान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि सुबह आ रही है वीडियो मतलब वो किसी बड़ी और एंटरटेनिंग वीडियो को सुबह रिलीज करने वाले हैं.
कौन हैं यूट्यूबर अरमान मलिक?
अरमान मलिक 32 वर्षीय एक यूट्यूबर (Armaan Malik Youtuber) हैं. वे दिल्ली के रहने वाले हैं. उनका जन्म 15 दिसंबर 1990 को हुआ था. हालांकि उनका असली नाम संदीप है पर सोशल मीडिया पर अरमान मालिक के नाम से जाने जाते हैं. अरमान मलिक को शुरुआत में टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म फेम मिला था उसके बाद उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टेंट से पहचान बनाई.
ये भी पढ़े:-नोरा फतेही ने सेक्सी वीडियो से मचाया तहलका, दिल थाम कर देखें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपनी बीवियों की हरकतों पर ट्रोल हुए Armaan Malik Youtuber, लोगों ने कहा 'अरे मोरी मैय्या जे का कर दियो'