डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) रिलीज के बाद से ही जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को मिल रहे सोशल मीडिया रिएक्शन से जाहिर है कि KGF 2 फैंस को खूब पसंद आ रही है. वहीं, फिल्म के पहले दिन की जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आई उससे जाहिर है कि फिल्म आगे कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली है. KGF 2 के हिंदी वर्जन ने पहले ही दिन RRR- बाहुबली के साथ-साथ अपनी ही फ्रेंचाइजी की पहले पार्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. KGF 2 ने 'केजीएफ चैप्टर' वन की लाइफटाइम कमाई से अधिक कमाई पहले ही दिन कर दी है.

बना लिया रिकॉर्ड

KGF 2 पहले दिन हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सभी वर्जन्स की कमाई मिला लें तो इसने करीब 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन ने ही पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ चैप्टर वन' का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.09 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Exclusive: KGF 2 की जबरदस्त सफलता से डर गए हैं प्रभास? जानें- क्या है 'बाहुबली' स्टार का रिएक्शन

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files के बाद अब 'द दिल्ली फाइल्स' बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री, लीक हो गई कहानी?

पहले दिन 100 करोड़ के पार

बता दें कि फिल्म आरआरआर (हिंदी) ने पहले दिन 20.07 करोड़ रुपये, पुष्पा: द राइज (हिंदी) ने 3.33 करोड़ रुपये और 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 (हिंदी) ने 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. केजीएफ चैप्टर 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन 134.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी एक ओर जहां कई फिल्में जितना लाइफटाइम कलेक्शन कर पाती हैं, केजीएफ 2 ने पहले ही दिन उतना कर दिया है और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
yash starrer kgf chapter 2 first day box office collection created history break rrr baahubali record
Short Title
Box Office: KGF 2 ने रच दिया इतिहास, RRR- बाहुबली छोड़िए...तोड़ा अपना रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KGF 2 Box Office
Caption

KGF 2 Box Office

Date updated
Date published
Home Title

Box Office कलेक्शन: KGF 2 ने रच दिया इतिहास, RRR- बाहुबली छोड़िए...तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड