डीएनए हिंदी: हॉलीवुड (Hollywood) के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर (Oscar) और दूसरे अकादमी कार्यक्रमों से 10 साल के लिए बैन कर दिया गया है. यह फैसला हाल ही में हुए 8 अप्रैल को विल स्मिथ के थप्पड़ कांड के बाद लिया गया है. विल स्मिथ ने अवार्ड शो के होस्ट क्रिस रॉक के एक मज़ाक पर नाराजगी जाहिर की थी और क्रिस रॉक को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था.
यह फैसला एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की वोटिंग के एक दिन बाद आया है. विल स्मिथ के खिलाफ प्रतिबन्ध लगाने के लिए वोटिंग कराई गई थी और उनके व्यवहार पर गंभीरता से चर्चा हुई थी. वोटिंग के बाद विल स्मिथ को 10 साल के लिए सभी एकेडमिक कार्यक्रमों में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया.
Will Smith ने ऑस्कर्स अकेडमी से दिया इस्तीफा, कहा-हर नतीजे के लिए तैयार हूं
ऑस्कर एकेडमी ने कहा है कि 94वें ऑस्कर्स के स्टेज पर विल स्मिथ का व्यवहार गलत था, जिसे सहा नहीं जा सकता है. विल स्मिथ ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी. उन्होंने एकेडमी से इस्तीफा दे दिया था.
ऑस्कर सेरेमनी के दौरान क्या हुआ था?
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर एक मजाक किया था जिससे विल स्मिथ इतने नाराज हुए कि उन्होंने सबके सामने मंच पर पहुंचकर क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया था. यही नहीं मंच से वापस लौटने के बाद उन्होंने क्रिस से चिल्लाते हुए कहा कि अपने मुंह से मेरी पत्नी का नाम मत लो. हालांकि इस पूरे मामले में बाद में विल स्मिथ ने माफी मांगी थी. विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी माफी मांगी थी. उनका कहना था कि हिंसा की दुनिया में कोई जगह नहीं हो सकती है.
विल स्मिथ से इंप्रेस हुईं Kangana Ranaut, बोलीं- वो मेरे जैसे बिगड़े हुए संघी हैं
क्यों क्रिस रॉक को पड़ा था थप्पड़?
विल स्मिथ की पत्नी एलोपेसिया से ग्रस्त हैं. इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के सिर से बाल गायब होने लगते हैं. क्रिस रॉक ने उनकी बीमारी का मजाक उड़ाया था जिसे विल स्मिथ बर्दाश्त नहीं कर पाए. इस घटना के एक घंटे से भी कम वक्त के बाद विल स्मिथ को उनकी फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया था जिसमे उन्होंने मशहूर टेनिस खिलाडी सेरेना और वीनस विल्लियम्स के पिता का किरदार निभाया था.
वर्चुअल बैठक के बाद लिया गया फैसला
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स साइंस ने शुक्रवार को एक वर्चुअल बैठक की थी. घटना की निंदा की गई और कड़ा एक्शन लिया गया. एकेडमी ने इस घटना के बाद होस्ट क्रिस रॉक का भी शुक्रिया अदा किया क्योंकि थप्पड़ पड़ने के बाद भी क्रिस रॉक ने धैर्य नहीं खोया था और इसे मजाकिया अंदाज में लिया था.
घटना के बाद टूट चुके हैं विल स्मिथ
विल स्मिथ ने अपने बयान में कहा कि एकेडमी के भरोसे को तोड़ा और इस घटना से वह बुरी तरह टूट चुके हैं. विल स्मिथ ने कहा है कि वह अपनी इस हरकत के लिए वो किसी भी सजा के लिए तैयार हैं. विल स्मिथ ऑस्कर्स के लिए कभी वोट भी नहीं कर पाएंगे. एकेडमी इस केस पर 18 अप्रैल को समीक्षा करने वाली थी लेकिन विल स्मिथ के इस्तीफे के बाद अचानक यह फैसला ले लिया गया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
10 साल तक Oscar में शामिल नहीं हो सकेंगे विल स्मिथ, थप्पड़ कांड के बाद एकेडमी ने लिया एक्शन