डीएनए हिंदी: अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा की Netflix वाली वीडियो काफी वायरल हो रही है. इसमें कपिल ने एक अलग ही अंदाज में ऐसे-ऐसे किस्से सुनाए हैं कि बस क्या ही कहें. I am not done yet नाम से नेटफ्लिक्स में रिलीज हुए शो में कपिल शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाए हैं. कपिल शर्मा ने बताया कि साल 2016 में किए विवादित ट्वीट से पहले क्या हुआ था. इसके अलावा वह किस तरह से रात के तीन बजे शाहरुख खान के घर पार्टी में बिन बुलाए पहुंच गए थे. 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma netflix show) ने बताया, 'एक बार मेरी कजिन घर आईं थीं. उन्होंने शाहरुख खान का घर मन्नत दिखाने की रिक्वेस्ट की. मैं नशे में था और मैंने कजिन की इच्छा पूरी करने की ठानी. मैं आधी रात को शाहरुख के घर के लिए निकल पड़ा. उनके घर में पहुंचे तो पार्टी चल रही थी. मैंने दरवाजा खोला तो गौरी अपनी सहेलियों के साथ बैठी हुई थीं. वहीं, शाहरुख डांस कर रहे थे. मैं घबरा गया और उनके पास जाकर कहा, 'भाई माफ करिए. मेरी कजिन आपका घर देखना चाहती थी. गेट खुला था तो मैं आ गया. शाहरुख ने कहा, 'मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होता तो भी आ जाते क्या?' हम खूब हंसे.'   

अंडरवीयर में छिपाए थे पैसे

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया कि वह 1200 रुपए लेकर मुंबई आए थे. बकौल कपिल शर्मा, 'मैं 1200 रुपये लेकर मुंबई आया था. मैं मुंबई आया तो गरीब था स्टेशन पर सोया.  मेरे साथ मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त भी थे. हमने बहुत सुना था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड है. ऐसे में डर के मारे मैंने अपने पैसे अंडरवियर में छुपा लिए थे.'

प्रधानमंत्री को किया था ट्वीट

कपिल शर्मा ने साल 2016 में शराब के नशे में विवादित ट्वीट किया था. कपिल शर्मा ने कहा, 'मैंने सोचा अगर ये कुक तीन पेग पीने के बाद अपने बॉस के साथ खुल सकता है, मैं भी अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो जाता हूं, मैंने ट्वीट कर दिया. उसके बाद जो उनके समर्थकों ने जो मुझे प्रसाद दिया है, जो गालियां पड़ी, मैं आपको बता नहीं सकता. हालांकि, इस बात की तारीफ किसी ने नहीं की कि आठ ड्रिंक पीने के बाद मैंने कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं की. टैलेंट की कोई कदर नहीं है.'

ये भी पढ़ें:

1- कौन हैं तेजस्वी प्रकाश जिन्होंने जीता Bigg Boss 15 का ताज? ट्रॉफी लेकर सबसे पहले पहुंची माता-पिता के पास

2- कौन है Hrithik Roshan के साथ नजर आई वो मिस्ट्री गर्ल ?

Url Title
why kapil sharma hid his money in underwear when he came to Mumbai
Short Title
मुंबई आते ही Kapil Sharma को क्यों सता रहा था Underworld का डर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kapil Sharma hides money in underwear
Caption

Kapil Sharma hides money in underwear?

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई आते ही Kapil Sharma को क्यों सता रहा था Underworld का डर?