डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के बीच खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है. हालांकि, अब दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों एक-दूसरे के खास मौके पर शामिल होते नजर आ जाते हैं. ऐसे ही एक मौके से एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है. एक बार शाहरुख खान ने आमिर खान को अपने घर हुई पार्टी में बुलाया था. आमिर इस पार्टी में पहुंचे तो थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कुछ खाया नहीं था. बताया तो ये भी जाता है कि इस पार्टी में खाना ना खाना पड़े इसके लिए आमिर अपना टिफिन लेकर गए थे. आमिर ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था.

पार्टी में खाया टिफिन का खाना

शाहरुख खान और आमिर खान से जुड़ा ये किस्सा काफी पुराना है जब शाहरुख खान ने अपने घर पर एप्पल के सीईओ टिम कुक के स्वागत के लिए रखी थी. इस पार्टी मे उन्होंने आमिर खान को भी इनवाइट किया था. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो आमिर इस पार्टी से थोड़ा जल्दी निकलने वाले थे लेकिन शाहरुख की पत्नी गौरी ने उन्हें रोक लिया था. देर तक रुकने के बाद जब मील की बारी आई तो आमिर ने पार्टी का खाना खाने से मना कर दिया. उन्होंने सबके सामने अपने घर से लाया हुआ टिफिन निकाला और खाने लगे.

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने दिया खास तोहफा तो बिग बॉस हारने का गम भूले Pratik Sehajpal, शेयर की Photo

ये भी पढ़ें- राकेश बापट से पहले इस शादीशुदा एक्टर से जुड़ा था Shamita Shetty का नाम

क्या था कारण

बताया जाता है कि आमिर खान ने ऐसा कदम एक खास कारण को लेकर उठाया था. दरअसल वो उस वक्त फिल्म 'दंगल' के लिए शूट कर रहे थे और काफी स्ट्रिक्ट डायट पर थे. आमिर खान फिल्मों में अपनी एपीयरेंस और इसके लिए डायट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और इसी लिए उन्होंने पार्टी का खाना ना खाकर अपना डायट वाला टिफिन खाया था. वो हर जगह अपना एक टिफिन लेकर जरूर जाते थे.
 

Url Title
When Aamir Khan brought his Tiffin during Shahrukh Khan party know why
Short Title
जब Shahrukh Khan की पार्टी में अपना टिफिन लेकर पहुंच गए Aamir Khan
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan, Shahrukh Khan
Caption

आमिर खान, शाहरुख खान

Date updated
Date published
Home Title

जब Shahrukh Khan की पार्टी में अपना टिफिन लेकर पहुंच गए Aamir Khan, जानिए क्यों नहीं खाया खाना?