Ajith Accident Video: साउथ इंडियन फिल्म एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) का मंगलवार को दुबई में एक्सीडेंट हो गया है. एक्टर अजीत कुमार दुबई में रेसिंग कार ड्राइवर के तौर पर पहुंचे हुए हैं, जहां वे दुबई 24 आवर्स रेस (24H Dubai 2025 Race) में भाग ले रहे हैं. मंगलवार को उनकी पोर्श कार (Porsche Race Car) प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्लिप होकर ट्रैक के बराबर में लगे बैरियर में घुस गई. यह घटना उस समय हुई, जब 6 घंटे लंबे एंड्यूरेंस टेस्ट सेशन के खत्म होने में महज कुछ मिनट का समय ही बाकी था. सेफ्टी कार तत्काल मौके पर पहुंच गई और अजीत कुमार को कार में से निकाल लिया गया. अजीत कुमार की कार के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसे देखकर उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता में हैं. हालांकि अजीत कुमार इस एक्सीडेंट में पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

180 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रही थी कार
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अजीत कुमार की सफेद-लाल रंग के डबल कलर वाली पोर्श स्पोर्ट्स कार तेज गति से आते हुए अचानक ट्रैक से स्लिप होती दिख रही है. कार सीधे ट्रैक के बराबर में लगे बैरियर में घुस जाती है, जिससे कार के इंजन वाले हिस्से के एक साइड से चिथड़े उड़ते हुए दिख रहे हैं. हालांकि कार टकराने के बाद वापस मुंह मोड़कर खड़ी हो जाती है. मौके पर तत्काल सेफ्टी कार पहुंचती हुई दिखती है, जिसमें से निकले लोग कार के अंदर से अजीत कुमार को रेस्क्यू करते हुए दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जिस समय हुआ, तब अजीत कुमार की कार 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ रही थी.

एक्टर के मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट
Wion News की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत कुमार के मैनेजर सुरेश चंद्रा ने बताया कि रेस्क्यू करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है. डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल जांच की है, जिसमें उनके शरीर पर कोई भी चोट नहीं पाई गई है. अजीत कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं. सुरेश चंद्रा ने भी हादसे के समय अजीत कुमार की कार 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर दौड़ने की पुष्टि की है. 

रेसिंग के शौकीन हैं अजीत, उनकी है अपनी टीम
अजीत एक्टिंग के अलावा कार और बाइक रेसिंग के भी बेहद शौकीन हैं. उन्होंने अजीत कुमार रेसिंग (Ajith Kumar Racing) के नाम से अपनी टीम भी बना रखी है. वह हाई कॉम्पिटेटिव रेस में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी टीम में तीन अन्य ड्राइवर मैथ्यू डेट्रे, फेबियन डफियक्स और कैमरन मैकलियॉड शामिल हैं. फेबियन डफियक्स ने पिछले साल दिसंबर में अजित कुमार रेसिंग के टीम मैनेजर का पद संभाला था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
watch Ajith Accident video south movie star thala ajith kumar crash in Porsche Race Car during 24H Dubai 2025 car racing video goes viral read ajith kumar latest news
Short Title
साउथ स्टार अजीत का एक्सीडेंट, दुबई कार रेसिंग में हुआ हादसा, देखें Viral Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajith Kumar Car Accident Video
Date updated
Date published
Home Title

साउथ स्टार अजीत का एक्सीडेंट, दुबई कार रेसिंग में हुआ हादसा, देखें Viral Video

Word Count
525
Author Type
Author