डीएनए हिंदी: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है तब से ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है. कश्मीरी पंडितों के दर्द को पर्दे पर उकेरती इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म को कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी तारीफें मिली हैं. यही कारण है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता मिल रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' ने कमाई के मामले में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स तो पहले ही तोड़ दिए थे. वहीं, अब एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म को भी पछाड़ दिया है.
दो हफ्तों में 200 करोड़ के करीब
'द कश्मीर फाइल्स' को मिल रहे ताबड़तोड़ दर्शकों को देखकर माना जा रहा है कि ये फिल्म 200 करोड़ तक पहुंच जाएगी. वहीं, हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'द कश्मीर फाइल्स' के 11वें दिन का बॉक्सऑफिस अपडेट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- '#TheKashmirFiles एक सनसनी है... दूसरा हफ्ता- महामारी के दौर में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फिल्म जिसने सूर्यवंशी, #83TheFilm और हॉलीवुड बड़ी की फिल्म स्पाडरमैन को पछाड़ दिया है. दो हफ्ते पूरे होते-होते इस फिल्म ने 179.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है'.
#TheKashmirFiles is SENSATIONAL... *Week 2* trending is THE HIGHEST in *post pandemic era*, OVERTAKES #Sooryavanshi, #83TheFilm and #Hollywood giant #SpiderMan BY A RECORD MARGIN... [Week 2] Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr, Sun 26.20 cr, Mon 12.40 cr. Total: ₹ 179.85 cr. #India biz. pic.twitter.com/acRcpbP7XA
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2022
ये भी पढ़ें- अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे Ajay Devgan ने की The Kahsmir Files की तारीफ
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files पर बवाल जारी, राजस्थान के कोटा में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू
तोड़ चुकी है कई रिकॉर्ड
बता दें कि महज 14 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 179.85 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसे में ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. दिलचस्प बात ये है कि द कश्मीर फाइल्स आमिर खान की दंगल और सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है.
- Log in to post comments
Box Office: जारी है The Kashmir Files का जलवा, अब इस हॉलीवुड मूवी को भी दी मात