डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. अब सिनेमाघरों में भी फिल्में रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, आज यानी 11 मार्च को अनुपम खेर (Anupam Kher) स्टारर निर्देशन विवेक रंजन अग्रिनहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) का दर्द पर्दे पर उकेरती है. ये फिल्म देखकर जब दर्शक थिएटर्स से बाहर आए तो उनकी आंखों से आंसू बहते दिखाई दिए. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोते हुए दर्शक नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक रोती हुई महिला को संभालते दिखाई दे रहे हैं. ये महिला कश्मीरी पंडितों का दर्द देखकर इमोशनल हो गई है. इससे पहले फिल्म मेकर्स ने जम्मू में फिल्म की एक खास स्क्रिनिंग रखी थी और कश्मीरी पंडितों को यह फिल्म दिखाई थी. उस दौरान भी थिएटर्स के बाहर से कई दर्शकों भावुक कर देने वाले वीडियोज वायरल हो चुके हैं. यहां देखें विवेक अग्निहोत्री के ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो-
Presenting #TheKashmirFiles
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 11, 2022
It’s your film now. If the film touches your heart, I’d request you to raise your voice for the #RightToJustice and heal the victims of Kashmir Genocide. pic.twitter.com/gdfJowWCET
Last night at Jammu. #TheKashmirFiles #RightToJusticeTour pic.twitter.com/kfooTlAke9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 5, 2022
ये भी पढ़ें- Mika Di Vohti: 44 की उम्र में मीका सिंह करेंगे स्वयंवर, जानें- लड़कियां कैसे कर सकती हैं रजिस्ट्रेशन?
ये भी पढ़ें- VIDEO: Allu Arjun से समांथआ तक जानें कैसी है साउथ सुपरस्टार्स की हिंदी? प्रभास के दो शब्द सब पर भारी
दिल को छूती है फिल्म तो...
इस इमोशनल वीडियो को शेयर करते हुए विवेक ने कैप्शन में लिखा- 'पेश है #TheKashmirFiles. ये अब आपकी फिल्म है. अगर ये फिल्म आपके दिल को छू जाती है तो मैं आपसे निवेदन करता हूं कि अपनी आवाज उठाएं न्याय के लिए और कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों के लिए'. ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स फिल्म का टिकट बुक करके उसका स्क्रीनशॉट कमेंट्स में शेयर करते दिख रहे हैं.
- Log in to post comments
VIDEO: अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोए कश्मीरी पंडित