डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में जबरदस्त धमाल मचा रही हैं. हिंदी मार्केट में भी साउथ की फिल्में खूब कमाई कर रही हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' के बाद अब सुपरस्टार विजय (Superstar Vijay) की फिल्म 'बीस्ट' (Beast Movie Review) रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही ताबड़तोड़ दर्शक बटोर लिए हैं. जिसका सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को मिल रहे पब्लिक रिव्यूज से जाहिर है कि इस फिल्म में विजय के काम को खूब पसंद किया जा रहा है.
फैंस ने दिए रिव्यूज
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर विजय थलापति की फिल्म 'बीस्ट' बुधवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज चल रहा था. इस फिल्म की एजवांस बुकिंग भी रिकॉर्डतोड़ रही. वहीं, रिलीज के बाद तो ये फिल्म जैसे सोशल मीडिया पर छा गई. इस फिल्म को लेकर कई लोगों ने धमाकेदार रिव्यूज शेयर किए हैं. यहां देखें इस फिल्म को कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं.
#Beast(Raw) It's Showtime🔥🔥🔥😎😎😎😎
— North Vijay Fans (@NorthVijayFans) April 13, 2022
90% theatre full packed in Pune !!!!! 😎😎😎😎 pic.twitter.com/M2P1tr6qVz
Never seen this type of hype for any movie recently! The hype is real 🔥🔥🔥#Beast #ThalapathyVijay 💪
— S Abishek Raaja (@cinemappayyann) April 12, 2022
ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा है Ranbir-Alia का हल्दी सेरेमनी Video, जानें- क्या है सच्चाई?
ये भी पढ़ें- दोस्त हों तो ऐसे... Rakhi Sawant को फ्रेंड्स ने गिफ्ट की लग्जरी BMW कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
#Beast - Thalapathy is stylish, energetic & settled act. VTV Ganesh scores well among d huge cast. Songs, BGM, Camera work, Dance gud. Outdated plot, Comedy scenes r enjoyable at parts. No logics. Not so interesting screenplay by Nelson. Neither Serious nor comedy. DISAPPOINTED!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) April 13, 2022
लोगों ने निकाले निगेटिव प्वाइंट्स
एक यूजर ने विजय थलापति की फिल्म 'बीस्ट' की रिलीज के बाद सिनेमा घरों का हाल शेयर करते हुए बताया कि 90 परसेंट थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं. कईयों ने एक फिल्म को रोलरकोस्टर राइड से कंपेयर किया तो कईयों ने विजय की तारीफों के पुल बांध डाले. वहीं, कुछ दर्शकों ने फिल्म के निगेटिव प्वाइंट्स भी निकाल लिए हैं. एक यूजर ने इस फिल्म के प्लॉट को बेहद घिसा- पिटा बताया है. एक और यूजर को फिल्म के कॉमेडी सीन फीके लगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Beast Movie के रिलीज होते ही थिएटर्स का हुआ ऐसा हाल, पब्लिक ने दे दिया रिव्यू