डीएनए हिंदी: अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और माइक टायसन (Mike Tyson)-स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger) 25 अगस्त, 2022 को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है.
फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है. करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्टर जारी कर लिखा, 'लाइगर साला क्रॉसब्रीड. इस फिल्म को हमने अपने खून-पसीने, मेहनत और मनोरंजन के साथ तैयार है. यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 31 दिसंबर को इस पागलपन की एक झलक देखें. यह नया साल आग लगा देगा.'
ये भी पढ़ें- PHOTOS: किसी ने पत्नी से भरवाया मांग में सिंदूर, किसी ने बदल दिए वचन
करण ने पोस्टर को कैप्शन दिया, 'द एक्शन, द थ्रिल एंड द मैडनेस - यह टोटल नॉकआउट होने जा रहा है. #Liger 25 अगस्त, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आ रही है.'
बता दें कि लोकप्रिय फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाथ द्वारा अभिनीत, 'लाइगर' में विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका निभाएंगे. साउथ के मशहूर अभिनेता विजय लंबे समय से फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 'लाइगर' के साथ ही देवरकोंडा बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- क्या मनी लॉन्ड्रिंग केस के चक्कर में Jacqueline Fernandez के हाथ से निकली बड़ी फिल्म?
फिल्म को पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर बनाया है. 'लाइगर' तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में विजय देवरकोंडा और राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अली, मकरंद देशपांडे और गेटअप श्रीनु जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments