डीएनए हिंदी: Vidya Balan और Shefali Shah की फिल्म जलसा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 1 मिनट 58 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी ग्रिपिंग हैं और बांध कर रखता है. अभी से दिमाग घूमने लगा है कि आखिर सच क्या है, कौन झूठ बोल रहा है और कहानी को भटका रहा है.
फिल्म के टैलेंट की बात करें तो आपको एक जबर्दस्त पावर पैक ड्रामा देखने को मिलने वाला है क्योंकि एक तरफ विद्या बालन हैं तो दूसरी तरफ शेफाली शाह हैं. दोनों ही पर्दे पर किस तरह जादू लेकर आती हैं वो आप जानते ही हैं. हम कह सकते हैं कि ट्रेलर देखने के बाद आप अब फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पाएंगे.
विद्या बालन इससे पहले शेरनी में नजर आई थीं और इस फिल्म में भी विद्या की दमदार परफॉर्मेंस को काफी पंसद किया गया था. विद्या इस फिल्म में फॉरेस्ट में ड्यूटी पर आई एक ऑफिसर के रोल में थीं. अब दर्शकों को जलसा से भी बहुत उम्मीदें हैं. इसमें विद्या एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:
1- 30 मार्च को रिलीज होगी Rishi Kapoor की आखिरी फिल्म, इस प्लैटफॉर्म पर देख सकेंगे आप
2- Lara Dutta ने बताया क्यों मां की वजह से 21 साल पहले ठुकरा दिया था हॉलीवुड का ऑफर
- Log in to post comments

Jalsa trailer release
Watch Here: Vidya Balan और शेफाली शाह की जलसा का ट्रेलर रिलीज