डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्रिटीज को ट्रोल किया जाता है. चाहे ड्रेसिंग सेंस हो या कुछ और सेलेब्रिटीज की हर एक मूवमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स की नजर बनी रहती है. कई सेलेब्रिटीज ट्रोलर्स को जवाब देते हैं तो वहीं कुछ स्टार्स इन्हें इग्नोर करते हैं. इन्हीं में से एक हैं विद्या बालन जो ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं देतीं.
जी न्यूज से हुई खास बातचीत में विद्या बालन ने बताया कि जब मैंने सोशल मीडिया जॉइन किया तब से लोगों का प्यार मिला है. मैं खुद सोशल मीडिया पर वही डालती हूं जो मुझे अच्छा लगता है. लोग मुझे लेकर काफी kind हैं. मैं जो भी पोस्ट डालती हूं,आपको अच्छा लगा तो अच्छी है और मैं कभी सोशल मीडिया के कमेंट्स नही पढ़ती. लोग वजन और उम्र को लेकर जो कमेंट करते हैं वे सब फालतू बाते हैं. मैं इन्हें नही पढ़ती. मेरी टीम वाले कभी कभी मुझे बताते हैं लेकिन मैं उनसे भी यही कहती हूं कि कितने वेल्ले हैं ये लोग.
बता दें कि विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म जलसा को प्रमोट कर रही हैं. इस क्राइम थ्रिलर में विद्या एक जर्नलिस्ट के रोल में हैं. उनके साथ शेफाली शाह अहम रोल में हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:
1- Happy Birthday Kangana Ranaut: हर फैन को पता होनी चाहिए Queen की जिंदगी से जुड़ी ये 6 बातें
2- एक्ट्रेस Raashii Khanna ने बयां किया ट्रोलिंग का दर्द, लोग बुलाते थे- गैस टैंकर
- Log in to post comments

Vidya balan slams trolls
वजन और उम्र को लेकर ट्रोल करने वालों सुन लो क्या कह रही हैं Vidya Balan