डीएनए हिंदी: सिनेमाजगत को एक बड़ा झटका लगा है. जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ततिनेनी रामा राव (T Rama Rao) इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने 20 अप्रैल 2022 को अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली है. टी रामा राव 83 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें इस बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रामा राव के निधन की पुष्टि उनके परिवारवालों ने एक स्टेटमेंट जारी कर की है.

परिवार ने दी जानकारी

ततिनेनी रामा राव के निधन की पुष्टि करते हुए परिवार ने बताया कि उन्हें आखिरी अलविदा आज यानी 20 अप्रैल की शाम को दिया जाएगा. रामा राव की अंतिम यात्रा चेन्नई में आयोजित होगी. रामा राव के निधन की खबर इंडस्ट्री और फैंस के साथ-साथ उनसे जुड़े लोगों के लिए बड़ा सदमा लेकर आई है. वो अपने पीछे पत्नी ततिनेनी जयाश्री और 3 बच्चों- चामुंडेश्वरी, नारा सुशीला और अजय को छोड़ गए गए हैं.

ये भी पढ़ें- आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में गवाह रहे Prabhakar Sail की हार्ट अटैक से मौत

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar ने करवाया था अपनी आवाज का इंश्योरेंस, इस वजह से छह महीने तक रखा मौन व्रत

कौन हैं टी रामा राव?

रामा राव के निधन के बाद उनके परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें लिखा है- 'बड़े ही दुख के साथ हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि हमारे प्यारे ततिनेनी रामा राव 20 अप्रैल 2022 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. वो पत्नी, बच्चे और परिवार को बहुत याद आएंगे'. बता दें कि रामा राव ने अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, एनटीआर और एएनआर जैसे तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े- बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. 'नवरात्रि', 'ब्रह्मचारी', 'इलालू', 'पंडानी जीवितम', 'अंधा कानून', 'नाचे मयूरी' और 'मुकाबला' उनकी मशहूर फिल्मों में शामिल हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
veteran director t rama rao passes away at 83 in chennai family confirmed in official statement
Short Title
दिग्गज फिल्ममेकर T Rama Rao का निधन, परिवार ने जारी किया इमोशनल स्टेटमेंट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
T Rama Rao
Caption

T Rama Rao

Date updated
Date published
Home Title

दिग्गज फिल्ममेकर T Rama Rao का निधन, परिवार ने जारी किया इमोशनल स्टेटमेंट