डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर शो 'अनुपमा' में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब इस शो पर धमाकेदार टर्निंग प्वाइंट आने वाला है. शो से जुड़ी ये अपडेट 'काव्या' को लेकर है. शो पर काव्या और वनराज को लेकर जो ट्रैक चल रहा है वो चौंकाने वाला मोड़ लेने वाला है और ये बात खुद काव्या ने कबूल की है. उन्होंने बातों-बातों में शो के अपकमिंग एपिसोड को लेकर बड़ी हिंट दे डाली है. बीते कुछ दिनों से 'अनुपमा' के दर्शक काव्या को नहीं देख पाने की वजह से परेशान थे. कई लोगों ने तो कयास भी लगाने शुरू कर दिए थे कि कोरोना की वजह से काव्या ने शो से ब्रेक ले लिया है.
काव्या ने दी हिंट
'अनुपमा' में 'काव्या' का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब दे दिया है. उन्होंने बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत के दौरान कहा- 'मुझे कोरोना होने वाली खबर गलत है. मैं बिल्कुल सही हूं. हां मैंने शाह हाउस छोड़ दिया है. शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है'. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में फैंस ने सोचा तक नहीं होगा. ये ट्रैक डोमेस्टिक वॉइलेंस से जुड़ा होगा. मदालसा के इस बयान से जाहिर है कि मेकर्स शो के दर्शकों के लिए बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- Anushka Sharma ने डिलीट कीं बेटी Vamika की बर्थडे पार्टी Photos? फैंस ने कर दी वायरल
होने वाली है नई एंट्री?
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में शो पर नई एंट्री का भी दावा किया जा रहा है. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो शो पर दो नई एंट्रीज होने वाली हैं. जिनमें मालविका का पति और एक अक्षय नाम का किरदार हो सकता है. अक्षय को मालविका के पास्ट लवर के तौर पर लाया जाएगा. इससे पहले अनुज की बहन मालविका का पास्ट डरावना पास्ट भी सामने लाया गया था.
- Log in to post comments
Anupamaa: आने वाला है ये सबसे बड़ा ट्विस्ट, गायब हो जाएगी काव्या