डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की एक मशहूर एक्ट्रेस को हर रोज भद्दे कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं. एक्ट्रेस का फोन नंबर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है और इसकी वजह से वो परेशान हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने इस मामले में साइबर बुलींग की शिकायत भी दर्ज कर दी है. इसके अलावा उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस पूरी घटना के बारे में भी बताया है. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री विभूति ठाकुर (Vibhhuti Thaakur) हैं. उन्होंने बताया कि कॉल पर उनसे किस तरह लोग सेक्शुअल फेवर मांग रहे हैं वो इसके कारण दिमागी तौर पर बेहद परेशान हो गई हैं.
एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
अभिनेत्री विभूति ठाकुर 'तेरा यार हूं मैं', 'ससुराल गेंदा फूल' और 'चंद्र नंदिनी' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि उनका फोन नंबर लीक हो गया है. विभूति ने कहा- 'मुझे पहले तो लगा कि ये कोई मजाक है. मुझे अलग-अलग नंबर्स से कॉल आ रहे थे लेकिन जब लोगों ने मुझसे सेक्शुअल फेवर्स की बात शुरू की तो मैं रो पड़ी. मैं उन घटिया और भद्दे मैसेजेस से टूट गई थी. मैंने साइबर सैल में इस मामले की शिकायत कर दी है और वो लोग उस शख्स को ढूंढ़ निकालेंगे जिसने मेरा फोन नंबर लीक किया है. मैं उन लोगों को भी दबोचना चाहती हूं जिन्होंने मुझे गंदे और चीप मैसेजेज भेजे हैं'.
ये भी पढ़ें- बाथटब में बोल्ड फोटोशूट को लेकर ट्रोल हुईं मिस इंडिया Ankita Shorey, दिया शानदार जवाब
ये भी पढ़ें- Fact Check: हॉस्पिटल के बेड पर बच्चे के साथ Bharti Singh... पहली फोटो हुई वायरल?
शेयर किया था इंस्टाग्राम पोस्ट
विभूति ने इसे लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- 'ये सर्कुलेट किया जा रहा है और मेरा पर्सनल नंबर इंटरनेट पर लीक हो गया है. इसकी वजह से मुझे दिमागी तौर पर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस तरह बुलींग करना... इसमें जो भी शामिल है ये बहुत शर्मनाक है... टेक्स्ट में लिखा है कि उसे 'हैरास' करो. ये एक औरत के तौर पर मेरे लिए अपमानजनक है'.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
मशहूर टीवी एक्ट्रेस Vibhhuti Thaakur का पर्सनल फोन नंबर हुआ लीक, बोलीं- मुझे इमोशनली रेप किया गया