डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) टीवी पर लंबे समय से दिखाई नहीं दी हैं. वहीं, रतन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं. हाल ही में रतन का एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में रतन जाहिर करती दिख रही हैं कि वो इन दिनों सिंपल लाइफ स्टाइल इंजॉय कर रही हैं. रतन ने चूल्हे पर खाना बनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जो उनके फैंस को भा रहा है.
गांव का रहन- सहन
रतन राजपूत ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शहर के शोर से दूर गांव का सादगी भरा रहन- सहन अपनाती दिख रही हैं. रतन राजपूत महाराष्ट्र के एक गांव में रहते हुए व्लॉग्स शेयर करती दिख जाती हैं. लेटेस्ट वीडियो में रतन सुबह उठने से लेकर रात तक के अपने रूटीने के बारे में बता रही हैं. वो दातून करती हैं और चूल्हे पर खाना बनाती भी दिखाई देती हैं. वीडियो में रतन ने चूल्हे पर 'तीखा पनीर' बनाने की भी रेसेपी बताई है.
ये भी पढ़ें- कृति सेनन से SBI तक को अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दे चुके हैं Amitabh Bachchan, जानें कितनी है कमाई
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra के पिता पर से US कॉमेडियन ने कह दी ऐसी बात कि मांगी पड़ी माफी, बोलीं- मैं शर्मिंदा हूं
चर्चा में रहे शोज
रतन राजपूत ने टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. इसके साथ ही वो बिग बॉस 7 के अलावा रिएलिटी शो 'स्वयंवर' में भी नजर आई थीं. रतन स्पेशल 'स्वयंवर' सीजन का टाइटल था 'रतन का रिश्ता' जो उस दौर में ये शो खूब विवादों में भी रहा था. उन्होंने शो पर अपने लिए अभिनव शर्मा को दूल्हा चुनकर सगाई भी कर ली थी लेकिन बाद में उनका रिश्ता नहीं चल पाया था. इस शो पर फेक रिश्ता बनाने के आरोप लगे थे लेकिन बाद में रतन ने कहा था कि अभिनव से उनका रिश्ता एकदम रियल था.
- Log in to post comments
टीवी की दुनिया से दूर सिंपल जिंदगी बिता रहीं Ratan Raajputh, चूल्हे पर खाना बनाते VIDEO वायरल