डीएनए हिंदी: मार्वल स्टूडियो की ‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ (Spider Man No Way Home) का क्रेज दुनियाभर में है. वहीं, भारत में तो आलम ये है कि इस साल के मिड में फिल्म की एक क्लिप लीक तक हो चुकी है. स्पाइडर मैन के लिए फैंस का ये क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने भारत में पूरी दुनिया से एक दिन पहले ये फिल्म रिलीज करने का फैसला  किया है. यानी ‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ भारत में 16 दिसबंर को रिलीज हो रही है और अमेरिका समेत पूरी दुनिया में 17 दिसंबर को. इसके अलावा फिल्म की रिकॉर्डतोड़ बुकिंग को देखते हुए मुंबई के एक सिनेमाघर में इसका पहला शो सुबह 4 बजे रखा गया है.

फैंस को डबल सरप्राइज

‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ का इंतजार फैंस को काफी समय से था. इस बीच मेकर्स ने भरतीय फैंस को सरप्राइज देने का फैसला किया है. भारत में फिल्म एक दिन पहले यानी 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा फैंस को डबल सरप्राइज दिया जा रहा है मुंबई के लोअर परेल स्थित एक सिनेमाघर में जहां पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग सुबह 4:15 पर रखी गई है. इसके अलावा थाने के एक थिएटर में पहला शो 5 बजे दिखाया जाएगा.

 

 

3 मिनट का ट्रेलर

इससे पहले फिल्म का एक लंबा ट्रेलर जबरदस्त चर्चाओं में रह चुका है. मेकर्स ने 17 नवंबर को 3 मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया था जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह टॉम हॉलेंड की जान के पीछे कई पुराने विलेन पड़ जाते हैं और स्पाइर मैन इन विलेन से निपटने के लिए कितनी मुश्किलों से गुजरता है. फिल्म के ट्रेलर में डॉक्टर ऑक्टोपस और ग्रीन गॉब्लिन के साथ-साथ इक्ट्रो के नए लुक की भी झलक देखने को मिली थी. 
 

Url Title
Tom Holland film Spider Man No Way Home Gets Show As Early As 4 AM in India
Short Title
Spider Man No Way Home: टिकट बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड्स, सुबह 4 बजे होगा पहला शो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Spider Man No Way Home
Caption

स्पाइडर मैन नो वे होम 

Date updated
Date published