डीएनए हिंदी: ग्लैमर से भरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Casting Couch) एक काले धब्बे जैसा है जिसका सामना कई एक्ट्रेसेस को करना पड़ा है. कुछ अपने साथ हुई घटना पर खुलकर बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं तो कईयों ने सामने आकर इसे लेकर बात की है. हाल ही में एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) कुछ ऐसे ही खुलासे को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ भी कास्टिंग काउच की भयावह घटना हो चुकी है जिसमें उन्हें काम देने के नाम पर बॉडी को लेकर भद्दे सवाल पूछे गए.
पूछे गए ये सवाल
एक्ट्रेस सुरवीन चावला का कहना है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मामले बहुत ज्यादा है. उन्होंने आरजे सिद्धार्थ कनन संग अपने फिल्मी सफर को लेकर बात करते हुए कहा- 'ये असल में मेरी बॉम्बे में पहली फिल्म मीटिंग के दौरान हुआ था. उनका काम होता है आपको असहज महसूस करवाना और खुद पर ही सवाल उठाने के लिए मजबूर करना. ये कई महिलाओं के साथ होता है, जब उनके वजन, कमर के साइज, चेस्ट के साइज को लेकर सवाल पूछे जाते हैं'. सुरवीन कहती है कि 'ऐसे सवालों के पैरामीटर से एक महिला को परिभाषित नहीं किया जा सकता है'.
अब ले चुकी हैं सीख
सुरवीन ने बताया जब वो टीवी से फिल्मों की ओर आने की कोशिश में लगी हुई थीं तो एक फिल्म को लेकर मीटिंग के दौरान उनसे बॉडी पार्ट्स के साइज को लेकर सवाल पूछे गए और उनसे यहां तक कहा गया कि '56 किलो वजन के साथ आप फिल्मों में काम कैसे कर सकती हैं'. हालांकि, सुरवीन ये मानती हैं कि अब काफी बदलाव आ रहे हैं और वो भी ऐसे सवाल पूछने वाले लोगों को हैंडल करना सीख चुकी हैं.
- Log in to post comments