डीएनए हिंदी: Sunny Leone कभी अपनी तस्वीरों तो कभी डांस मूव्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार फिर उनका एक गाना लोगों को रास नहीं आ रहा है. दरअसल 22 दिसबंर को सनी का गाना 'मधुबन' रिलीज हुआ. यह गाना क्लासिक नंबर 'Madhuban mein radhika nache re' का रीमेक है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस गाने के जरिए सनी ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
सनी ने गाना रिलीज होते ही ट्विटर पर लोगों से पूछा था कि क्या आपने यह गाना देखा ? सनी के इस सवाल के बाद भड़के लोगों के कमेंट्स की बरसात शुरू हो गई. उन्होंने सीधे सनी पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा, फिर से हमारी भावनाओं को ऐसे लिरिक्स पर बेहुदा डांस कर ठेस पहुंचाई है. सनी तुम्हें शर्म आनी चाहिए.
दूसरे शख्स ने लिखा, राधिका कोई डांसर नहीं बल्कि भक्त थीं. मधुबन एक शांत जगह है, मधुबन में राधा ऐसा डांस नहीं करती थीं. शर्मनाक लिरिक्स. ट्रूली भाटिया ने लिखा, एक नंबर वाहियात परफॉर्मेंस. इसे बेचने की जगह श्रीकृष्ण और राधा की भक्ति सीखिए. हिंदू अनुज ठाकुर ने लिखा, आप लोग हिंदू धर्म का मजाक बना के रख दी हो.
Have you watched it yet? #MadhubanSunnyLeonehttps://t.co/bcowk6XJTN
— sunnyleone (@SunnyLeone) December 22, 2021
This is shit and yet another attempt to hurt Hindu sentiments!#BanMadhubanSong@beingarun28 #Madhuban @manojmuntashir @DrKumarVishwas https://t.co/22SWBqaFJI
— Ikshit Speaks (@IkshitSpeaks) December 20, 2021
आप लोग हिंदू धर्म का मजाक बना के रख दी हो 🤬🤬🤬#banmadhuban#BoycottBollywood
— हिंदू अनुज ठाकुर🇮🇳 (@anujpratap99) December 22, 2021
इस गाने को कनिका कपूर ने गाया है. गाने के लिरिक्स मनोज यादव ने लिखे हैं वहीं इसे म्यूजिक शारिब और तोषी ने दिया है. रीक्रिएशन को खास पसंद न करने वाले लोगों को यह निराशाजनक लगा है. क्योंकि नई बीट्स और रैप के साथ एक अच्छे खासे क्लासिक के साथ एक अलग ही एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें : करीना कपूर ने पति पर लगाया बेटे तैमूर को बिगाड़ने का आरोप
- Log in to post comments