डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं और उनके लिए एक दशक का यह सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने टीवी रिएलिटी शो से डेब्यू किया और इसके बाद वो फिल्मों में बोल्ड अंदाज को लेकर पहचानी गईं. एडल्ट इंडस्ट्री से आने की वजह से सनी को कभी इंटरव्यूज तो कभी सोशल मीडिया पर ताने झेलने पड़े. वहीं, हाल ही में उन्होंने इंडिया डॉट कॉम से बातचीत के दौरान अपने फिल्मी सफर और संघर्षों को लेकर बात की है जिसमें उन्होंने कहा है वो नहीं चाहतीं कि दूसरा कोई भी पोर्न इंडस्ट्री में जाने का फैसला ले.

दूसरे ना लें ऐसे फैसले

सनी लियोनी जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर आने वाली सीरीज 'अनामिका' में दिखाई देंगी. उन्होंने कहा कि अब वो अपनी लाइफ च्वाइसेस को समझ चुकी हैं और उन्होंने खुद के साथ सच्चे बने रहना सीख लिया है. इसकी वजह से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिली है. सनी ने कहा- 'मैंने अपने बल पर खड़े होकर, सच्चाई के बूते पर फैसले लिए हैं. मैं जानती हूं कि मेरे कुछ फैसले ऐसे हैं जिसे दूसरे लोग लेना नहीं चाहेंगे और मैं चाहूंगी कि कि लोग मेरे जैसे फैसले अपनी जिंदगी के लिए कभी ना लें. मैं खुद से झूठ नहीं बोल रही थी और मैंने दूसरों से भी अपने लिए कभी झूठ नहीं कहा'.

ये भी पढ़ें- चुनाव रुझान देखकर बॉलीवुड के मशहूर राइटर को सता रही पेट्रोल-डीजल की चिंता, ट्वीट में किया तंज 

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma बेवफा... अनबन की खबरों के बीच कॉमेडी शो पर आए Akshay Kumar

खुशियों से भरी जिंदगी

सनी ने अपने पति के बारे में बात करते हुए आगे कहा- 'मैं और डेनियल अपनी-अपनी जिंदगियों से बेहद प्यार करते हैं. हम अपनी जिंदगी के हर हिस्से से प्यार करते हैं. हमें खुशी है कि हमारे पास कई बेहतरीन चीजे हैं- काम, प्रोडक्शन, मेरा मेकअप लाइन, क्लोदिंग लाइन... कितनी सारी चीजें हो रही हैं. ये वाकई एक हैप्पी टाइम है'.
 

Url Title
Sunny Leone interview viral during Election Result says I do not want others to make life choices like mine
Short Title
Sunny Leone बोलीं- मेरी जिंदगी मुश्किलों भरी रही, चाहती हूं कोई पोर्न में ना जाए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunny Leone : सनी लियोनी
Caption

Sunny Leone : सनी लियोनी

Date updated
Date published
Home Title

Sunny Leone बोलीं- मेरी जिंदगी मुश्किलों भरी रही, मैं चाहती हूं अब कोई पोर्न में ना जाए