डीएनए हिंदी: एक्टर और जबर्दस्त कॉमिक आर्टिस्ट Sunil Grover की Heart Surgery हुई है. यह सर्जरी मुंबई के Asian Heart Institute में हुई. फिलहाल वह अस्पताल में ही हैं और रिकवर कर रहे हैं. सुनील की सर्जरी की खबर मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स कह रहे हैं कि सुनील की सेहत में सुधार है और जल्द ही डिस्चार्ज हो सकते हैं.

विरल की पोस्ट देखने के बाद से सुनील ग्रोवर के फैन्स उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, वह खुद ही हमारे लिए हमारे दिल के डॉक्टर हैं उन्हें कुछ नहीं हो सकता है. भगवान से दुआ है कि वह जल्द स्वस्थ हों. प्रीति चंद्रा ने लिखा, भाई क्यों छोड़ दिया हंसना-हंसाना..आपने तो कितनों की हार्ट सर्जरी होने से रुकवा दी थी. डॉक्टर गुलाटी का हम सब इंतजार कर रहे हैं. आज भी कपिल शर्मा शो में आपकी कमी खलती है.

 

वर्क फ्रंट पर बात करें तो सुनील कुछ समय पहले Sunflower नाम की एक वेब सीरीज में नजर आए थे. इसके अलावा वह कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपल और द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रह चुके हैं. टीवी पर उनका आखिरी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' था.

ये भी पढ़ें:

1- रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं Pushpa की मां, Photos देखकर होश उड़ जाएंगे

2- VIDEO: गुब्बारों के अंदर मॉडल, Balloon dress देखकर चकरा गए लोग

Url Title
Sunil Grover Heart Surgery in Mumbai Asian Heart Institute
Short Title
Sunil Grover की हुई हार्ट सर्जरी, अभी अस्पताल में ही हैं कॉमेडी स्टार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunil Grover heart surgery
Caption

Sunil Grover heart surgery

Date updated
Date published
Home Title

Sunil Grover की हुई हार्ट सर्जरी, अभी अस्पताल में ही हैं कॉमेडी स्टार