डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) किसी पहचान की मोहताज नही हैं. वो अपनी सादगी और नैचुरल ब्यूटी के चलते करोड़ों दिलों में जगह बना चुकी हैं. वो ऐसी अभिनेत्री हैं जो अक्सर बिना मेकअप के नजर आती हैं. आज साई अपना 30 वां बर्थडे सिलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उन्हें विश करने वालों का तांता लग गया है.
साई पल्लवी अपनी शानदार एक्टिंग से लेकर अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रेमम मूवी से की थी. इसके बाद इनकी मलयालम फिल्म 'काली' भी बड़ी हिट हुई और साई की एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया. फिल्म प्रेमम और फिदा के लिए इन्हें ‘फिल्मफेयर पुरस्कार’ भी मिल चुका है. अभी तक पल्लवी ने महज 16 फिल्मों में काम किया है पर इतने कम समय में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उनका नाम फोर्ब्स इंडिया के टाॅप 30 में भी शामिल हो चुका है.
साई पढ़ाई में काफी होशियार थीं. एक्ट्रेस बनने से पहले वो प्रोफेशनल डॉक्टर थीं. वो cardiologist बनना चाहती थीं. उन्होंने Tbilisi, Georgia से ग्रेजुएशन किया है.
यही नहीं साई पल्लवी को डांस करना भी काफी पसंद है हालांकि उन्होंने कभी सीखा नहीं पर वो काफी अच्छा डांस कर लेती हैं. साई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और मधुरी दीक्षित की बड़ी फैन हैं और डांस से लिए वो इन दोनों अदाकाराओं को इंस्पिरेशन मानती हैं.
ये भी पढ़ें: Vijay Deverakonda B'day: सुपरस्टार बर्थडे पर फिर बंटवाएंगे 9 ट्रक आइसक्रीम? कभी पाई-पाई को थे मोहताज
नहीं पसंद है मेकअप
साई ऐसी अभिनेत्री हैं जो अक्सर बिना मेकअप के नजर आती हैं. ऑफ स्क्रीन तो छोड़ो वो ऑन स्क्रीन भी मेकअप का यूज नहीं करती. फैंस उनकी इसी सादगी को बहुत पसंद करते हैं. साई दो करोड़ की फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन भी ठुकरा चुकी हैं. तब उन्होंने कहा था कि वो सुंदर दिखने के लिए कभी भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती और ऐसी किसी चीज के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बनना चाहती जो लोगों को भ्रमित करे. साई के अनुसार जो नेचुरल है वही बेहतर है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments